कोरोना वैक्सीनेशन पर निर्देशः कानपुर देहात के डीएम ने की समीक्षा, कही ये बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीन के मुफ्त लगाए जाने के ऐलान के बाद अब यह कवायद तेज हो चुकी है, जिसके चलते आज जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की।

Update:2021-01-02 19:45 IST
कोरोना वैक्सीनेशन पर निर्देशः कानपुर देहात के डीएम ने की समीक्षा, कही ये बात

कानपुर देहात: भारत में तैयार हुई कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को हरी झंडी दिए जाने और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीन के मुफ्त लगाए जाने के ऐलान के बाद अब यह कवायद तेज हो चुकी है, जिसके चलते आज जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में सीएमओ ने दी ये जानकारी

बैठक में सीएमओ द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के द्वितीय चरण के टीकाकरण की कार्य योजना तैयार की जानी है जिसके तहत 6 स्थानों पर कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें अकबरपुर सीएससी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पुखरायां पीएससी देवीपुर सीएससी गजनेर सीएससी शिवली सीएससी में वैक्सीन लगाए जाने का कार्य किया जाएगा जिसके तहत सभी व्यवस्थाए पूर्ण की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।

ये भी पढ़ें: अयोध्या: स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चला अभियान

जहां कहीं भी लगाई जाए वहां पर मजिस्ट्रेट स्टेटिंग मजिस्ट्रेट पुलिसबल जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि की ड्यूटी अवश्य लगाई जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए, उन्होंने कहा कि सभी को प्रशिक्षण दे दिया जाए तथा जो सूचना पोर्टल पर भरी जानी है पूर्ण भरी जाए उन्होंने निर्देशित किया कि जिसको टीकाकरण लगाए जाना है उसको सही प्रकार से लगाया जाए तथा कोई भी छूटने न पाए इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

वहीं जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड बनाएं जाने की संख्या बढ़ाई जाए तथा जिस लेवल से लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी उन्होंने कहा कि लगकर गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा सीएमओ आदि चिकित्सक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: हापुड़: भागवत के बयान पर भड़की कांग्रेस, गजराज बोले- बिगाड़ रहे सांप्रदायिक माहौल

रिपोर्ट: मनोज सिंह

Tags:    

Similar News