आत्मनिर्भर रोजगार अभियान के मौके पर बांटा 42 लाख का ऋृण, पढ़ें कानपुर की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी के मागदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज यानी 26 जून को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ''आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान''...

Update:2020-06-26 19:38 IST

कानपुर देहात: प्रधानमंत्री मोदी के मागदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज यानी 26 जून को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ''आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान'' सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने जनपद कानपुर देहात के अवनीश कुमार को 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' के अन्तर्गत 10 लाख का चेक, शैलेन्द्र सिंह को 'मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना' के अन्तर्गत 1.5 लाख का चेक उपयुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से प्रदान की।

ये भी पढ़ें: ई-लर्निंग पर बोले जगदीश गांधी, ऐसी होती है CMS की ऑनलाइन क्लासेज

साथ ही प्रवासी श्रमिक अतुल पाण्डेय और सुधांशु शर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी। अजय कुमार एवं विजय कुमार को 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' के अन्तर्गत लोहारी कला में टूल किट प्रदान की गयी। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के तहत घोषित आर्थिक पैकेज में इमरजेंसी क्रेडिट योजना के तहत पवन गुप्ता को 20 प्रतिशत की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की गयी। इस प्रकार कुल 100 व्यक्तियों को 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' तथा 'ओडीओपी' के अन्तर्गत टूल किट प्रदान की गयी। 20 प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस प्रकार उपरोक्त योजनाओं में ''आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान'' के अवसर पर 42 लाख का ऋण प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM योगी का आदेश, सभी अस्पतालों में स्थापित होगी कोविड-19 हेल्प डेस्क

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी चन्द्र भान सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम-सीडीओ ने अकबरपुर वाग पौधाशाला का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के वन विभाग द्वारा चिन्हित की गई वृक्षारोपण हेतु अकबरपुर वाग पौधशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम पौधशाला में पौधों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में खोदे जा रहे तालाबों के किनारे अच्छी ऊंचाई के पौधे रोपित किये जाये और मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नर्सरी में नीबू, जामुन, शहजन, नीम, गुलर, अर्जुन, सेमल कंजी, अमरूद, सागौन, यूकेलिप्टस, अनार, आंवला, आम आदि विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि इस पौधशाला में फलदार एवं छायादार पौध की नर्सरी अधिक से अधिक संख्या में तैयार कराये। ताकि जनपद के सभी तालाबों के किनारे पौधरोपण कराया जा सके। डीएम ने निर्देश दिए कि पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बडे पौधों को पहले वृक्षारोपण हेतु सभी विभागों को उपलब्ध करायेंगे। इस मौके पर डीएफओ डॉ. ललित मोहन गिरी, अपर डीएफओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सरकार के इस काम पर यहां सपाइयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां

राज्यमंत्री ने 15 दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राइसाइकिल

जनपद कानपुर देहात के 15 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलों का सांकेतिक वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास भवन प्रांगण, कानपुर देहात में इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय तथा अन्य सम्मानित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में बनाया गया कोविड हेल्प डेस्क

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया। कोविड हेल्प डेस्क में लगाये गये कर्मचारी प्रबन्धक रा. अभिलेखाकार राकेश श्रीवास्तव, नकल नवीस फौजदारी स्वाती रानी, संग्रह सेवक सम्बन्ध सदर नजारत भूप नारायण द्वारा कलेक्ट्रेट में आने जाने वालों का थर्मोस्कैनिंग की गयी तथा रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि भी नोट किया गया।

रिपोर्ट: मनोज सिंह

ये भी पढ़ें: WHO प्रमुख का बड़ा बयान, कोरोना की वैक्सीन पर दी ये खुशखबरी

Tags:    

Similar News