Kanpur News: दबंग युवकों ने एक युवक को ईंट पत्थर से कुचला, घायल से बोले- पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी

Kanpur News: ऐसी मार कभी देखी नहीं होगी, तीन थाना क्षेत्र परिसर में दबंग युवकों ने एक युवक को ईट पत्थर से कुचला, घायल से बोले पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी;

Update:2023-06-28 22:40 IST
दबंग युवकों ने एक युवक को ईंट पत्थर से कुचला: Photo- Newstrack

Kanpur News: वैसे तो मारपीट में पुलिस पहले सबूत मांगती है,लेकिन सबूत होने के बाद फिर पुलिस टरकाने का काम करती है, ऐसा ही कुछ गोविंद नगर थाने अन्तर्गत देखने को मिला, जहां युवक को घर से कुछ दूरी पर मारने के बाद तीन थानों के बीच मारते हुए बाबूपुरवा बगाही ले गए और एक गली में ले जाकर ईंट पत्थर उसके ऊपर बरसा दिए, वहीं उसको मरा समझ छोड़ भाग गए, पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी पीड़िता भटकती रही, फिर बाबू पुरवा पुलिस ने पीड़िता को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया, पुलिस अभी तक कोई आरोपी पकड़ नहीं पाई है।

मामला महादेव नगर का

महादेव नगर निवासी मंजूलता का भाई चंदन एक गेस्ट हाउस में कर्मचारी है, कल देर रात गेस्ट हाउस से काम करके अपने घर जा रहा था, तभी घर के कुछ नजदीक पंहुचा ही था, कि इलाके के दबंग युवक शरद, बबलू पासवान, रिंकू पहाड़ी, छोटू, मोनी पासवान और अन्य आ गए, और चंदन को मारने लगे,फिर बेहोश हालत में चंदन को गाड़ी में लाद लिया, वहीं चंदन को ले जाते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना चन्दन की बहन को दी, तब तक सभी दबंग युवक उसको लेकर बाबू पुरवा बगाही भट्ठा की तरफ ले गए, जहां एक गली में जाकर उसके ऊपर ईट पत्थर से वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाके के लोगों ने बनाया वीडियो

महादेव नगर निवासी चंदन जिसको तीन दबंग युवक बिना खौफ के ईंट पत्थर से वार कर रहे है, और बराबर मारते जा रहे है, मारने के बाद घसीट कर ले जा रहे है, और फिर कुछ दूरी पर उसे छोड़ भाग गए,जो साफ साफ एक वीडियो में दिख रहा है,वहीं वीडियो बना रहे व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी,बाबू पुरवा की पुलिस ने जानकारी करी तो युवक गोविंद नगर का रहने वाला निकला, जिस पर गोविंद नगर की पुलिस के साथ परिजनों को सूचना दी।

घायल को नहीं मिला उपचार

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घायल की पट्टी व सिटी स्कैन करा छोड़ दिया, और उसको भर्ती भी नहीं करवाया, घायल की स्थिति बहुत गंभीर है, सर फटा, दांत टूटे, प्राइवेट पार्ट में चोट और भी गंभीर चोटे है, पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की, वहीं पीड़ित परिवार दबंगों की मार से दहशत में है।

दबंगों का काम गांजा बेचना

परिवार के लोगों का कहना है कि सभी दबंग गांजा बेचते है, और इलाके में आए दिन मारपीट भी करते है,जो पॉलिसी को सूचना देता है, उसको भी ये लोग छोड़ते नहीं है, पुलिस का खौफ इन पर नहीं है।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना क्षेत्र बाबूपुरवा में मारपीट के वायरल वीडियो प्रकरण के सम्बन्ध में डीसीपी दक्षिण ने बताया कि इस मामले में पीड़िता आई थी, वीडियो में साफ दिख रहा है, एक लड़के को बुरी तरह मारा जा रहा है, थाना गोविंद नगर को एफआईआर लिख सभी आरोपियों को पकड़ने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News