Kanpur News: पुलिस की लापरवाही, पेशी पर आया गैंगस्टर कोर्ट परिसर से फरार

Kanpur News: सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को एक अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र गया सिंह जो गैंगस्टर कोर्ट में जेल से पेशी पर आया था वो फरार हो गया है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीमें लगा दी गई है।

Report :  Anup Pandey
Update: 2024-03-28 15:38 GMT

Kanpur News (Pic:Newstrack)

Kanpur News: कानपुर कोर्ट में पेशी पर आया गैंगस्टर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं आलाधिकारियों को सूचना होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस  टीम लगाकर सीसीटीवी की मदद से अपराधी की तलाश में पुलिस जुट गईं है। ये अपराधी नौबस्ता थाने से गैंगस्टर अपराधी है। इसके साथ इसके पांच साथी अपराधियों पर गैंगस्टर लगी है। जिसमें दो जेल में बंद है। वहीं तीन अभी फरार है।

1999 में लगी थी गैंगस्टर

हत्या का प्रयास,लूट, चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले छः शातिर अपराधियों पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाई गई थी। जहां 1999 में रवि अवस्थी, लाल जी शर्मा, संतोष, जूही गढ़ा निवासी सोनू सिंह, भानु प्रताप और मो उस्मान के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी। जिसमें भानु प्रताप और मो उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं रवि अवस्थी, लाल जी शर्मा, संतोष फरार है। जहां इन तीनों पर एनबीडब्ल्यू भी जारी है। वहीं पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

कोर्ट ने चारों के खिलाफ़ जारी किया एनबीडब्ल्यू

कोर्ट द्धारा रवि अवस्थी, लाल जी शर्मा,संतोष, सोनू सिंह के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। जहां सोनू सिंह को नौबस्ता पुलिस ने हिरासत में लेकर 29 फ़रवरी को जेल भेजा था। तीन आरोपी अभी भी फरार है। आज गैंगस्टर कोर्ट एडीजे 26 में सोनू सिंह की पेशी थी। कोर्ट में पेशी होने के दौरान सोनू सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जहां पुलिस ने कोर्ट परिसर में तलाश करना चालू कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंचे। जहां आस पास छानबीन शुरू कर दी।

सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2024 को एक अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र गया सिंह जो गैंगस्टर कोर्ट में जेल से पेशी पर आया था वो फरार हो गया है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीमें लगा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों आदि से तलाश कराया जा रहा है। अभियुक्त की तलाश, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News