Kanpur News: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओ का जश्न, जमकर की आतिशबाजी
Kanpur News: क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओ और नेताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा जिस तरह परिणाम आए है। उससे आने वाले 2024 में भी मोदी सरकार बनेगी।
Kanpur News: चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कानपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण और आतिश बाजी की। और ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नाचे। कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओ और नेताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा जिस तरह परिणाम आए है। उससे आने वाले 2024 में भी मोदी सरकार बनेगी।
कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम
जनता ने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा जताते हुए मतदान किया है। जिसका परिणाम आज तीन राज्यों में दिख रहा है। 75% परिणाम हमारी तरफ है। आने वाले चुनाव में देश की 75% सीटे भी लोकसभा की है। ये सब मोदी की गारंटी है। चुनाव साफ है जनता का मूड दिख चूका है। इसको लोग सेमीफाइनल बोल रहे थे। इसको देख लिया। अब फाइनल भी देख ले। वहीं बघेल जी सुबह से लड्डू लेकर बैठे थे। बैठे रह गए।
तीनों राज्यों में थी गारंटी
मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तीनों राज्यों में गारंटी थी। इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री की गारंटी को अपनाया है। देश की जनता ने पार्टी को नहीं भारत माता को वोट दिया है। जहां एक और पार्टी विपक्ष की जातिगत चुनाव लड़ रही थी। तो वहीं बीजेपी पार्टी सबको साथ लेकर चल रही थी। आज हम लोग तेलंगाना में एक सीट पर थे। तो वहीं आज 9 से 10 सीटों पर हैं। आज तीनों राज्यों में चुनाव का परिणाम आने वाले चुनाव की दिशा दिख रहा है।