Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी गिरफ्तार, अब तक 1000 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने खोज निकाला है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था।
Kanpur Violence Mastermind: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को पुलिस (UP Police) ने खोज निकाला है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था।उसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई थी और आज उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हयात जफर हाशमी पर ही साजिश कर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है।
अब तक 36 से ज्यादा लोगों की पहचान
जानकारी के मुताबिक हयात जफर हाशमी ने ही इलाके में दुकानें बंद करवाने के लिए पोस्टर चिपकवाए थे। उसने फेसबुक पर जेल भरो आंदोलन की बात कही थी। कल हुई हिंसा के बाद अब तक 36 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है। 50 को हिरासत में लिया गया है जबकि 1000 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
हिंसा के बाद से पुलिस की पेट्रोलिंग जारी
इस हिंसा के बाद से पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इलाके में भारी फोर्स अभी भी कॉबिंग कर रही है। सीएम योगी ने इस हिंसा के बाद कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं अब मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त में आ गया है वह बताएगा कि आखिर इसके पीछे कौन कौन हैं।
हालांकि हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को पुलिस ने शुक्रवार रात को ही उठा लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हाशमी की पत्नी ने भी इसकी जानकारी दी है कि पुलिस उनके पति को ले गई है। पुलिस के मुताबिक हयात जफर ने फोन करके 3 जून को दुकानें बंद कराने की जानकारी दी थी। साथ ही 5 जून को जेल भरो आदोलन करने को भी कहा था। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दो जून को उसने अपना आंदोलन वापस लेने की बात कही थी।
बावजूद उसके कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा (Kanpur violence) हुई। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसके और किससे संबंध है। क्या प्रतिबंधित पीएफआई से भी इसका कोई कनेक्शन है या दूसरे संगठनों से इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। हयात जफर हाशमी बीते कुछ सालों में कई सम्पत्ति अर्जित कर चुका है। वह घर में राशन कंट्रोल चलाता है। इससे पहले हाशमी ने मकान खाली करवाने के लिए अपनी बहन और मां को उकसा कर कानपुर डीएम कार्यालय में आग लगवाई थी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। वह सीएए और एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी काफी सक्रिय रहा था।
उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होगी याद रखेंगे- प्रशांत कुमार
कानपुर हिंसा के बाद से सूबे के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जफर हयात हाशमी की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। घटना को इंटेलिजेंस फेल्योर के मामले में एडीजी ने कहा कि वह काफी सघन इलाका है। इस मामले में इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं कह सकते हैं। दो घंटे के भीतर स्थिति को काबू में कर लिया गया। गिरफ्तारियां शुरू कर दी गई है। अभी वहां पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद हैं। इस मामले में हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उपद्रवी दोबारा ऐसी घटना को अंजाम देने की सोच भी नहीं पाएंगे।
सूफी खानकाह एसोसिएशन ने बताया पीएफआई कनेक्शन (PFI Connection)
वहीं सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कैसर हसन मजीदी ने कहा कि इस हिंसा के पीछे पीएफआई का कनेक्शन है। इस मामले में उन्होंने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की अपील की है।
अबतक 36 गिरफ्तार (36 arrested so far)
हिंसा के बाद से कानपुर में उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 1000 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और उनकी संपत्ति ज़ब्त या ध्वस्त की जाएगी.