विधायक पुत्र की दबंगई, इस मामले को लेकर प्रधान की कर दी कसकर पिटाई   

भाजपा विधायक और उनके पुत्र पर सहावर क्षेत्र के ऊँचागांव के प्रधान ने अपने साथ और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है वहीं प्रधान ने विधायक के खिलाफ कार्यवाही के लिए सहावर थाने में तहरीर दी है।

Update:2023-05-06 01:21 IST

कासगंज: प्रधान ने आरोप लगाया है भाजपा विधायक और उनके पुत्र ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है। प्रधान ने विधायक के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाने में तहरीर भी दी है । विधायक द्वारा जेसीबी से मनरेगा का गलत काम कराने का प्रधान ने आरोप लगाया है ।

ये भी देखें: चिन्मयानद केस: एसआईटी ने पीड़ित लड़की का कलम बयान किया दर्ज

भाजपा विधायक और उनके पुत्र पर सहावर क्षेत्र के ऊँचागांव के प्रधान ने अपने साथ और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है वहीं प्रधान ने विधायक के खिलाफ कार्यवाही के लिए सहावर थाने में तहरीर दी है।

भाजपा विधायक द्वारा जेसीबी से मनरेगा का गलत काम कराने का आरोप हें विधायक और प्रधान के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी जमकर बायरल हो रहा है।

आपको बता दें हाजीपुर में विधायक के घर से बम्बा तक चार मीटर का रोड बनना प्रस्तावित था। क्षेत्र पंचायत से जिस पर मजदूर द्वारा कार्य होना था जिसे विधायक ने जबरदस्ती अपनी निधि से जेसीबी से बनवाना शुरू करा दिया जिसे प्रधान ने रोका तो विधायक और उसके पुत्र और गनरों ने प्रधान के साथ ओर उसकी पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की।

ये भी देखें: सरकार को हाईकोर्ट से झटके, तीन अधिसूचनाओं पर रोक, मंडी परिषद आदेश रद

वहीं पूरे मामले को लेकर कोतवाली में प्रधान ने तहरीर दी है। अमांपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं देवेंद्र प्रताप का बेटा कृष्णा पूर्व में भी सहावर थानाध्यक्ष को धमकी दे चुका विधायक और उनके पुत्र पर नहीं है मोदी, योगी के कानून का अंकुश।

Tags:    

Similar News