Kasganj News: जब रेलवे ट्रैक मैन को मिली ऐसी शहादत, आप भी सोच कर हैरान रह जाएंगे

Kasganj News: कासगंज जंक्शन पर पीलीभीत रेलवे ट्रैक पर दो ट्रैकमैन की मृत्यु होने के कारण आज रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन के बाहर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-12-03 20:51 IST

 जब रेलवे ट्रैक मैन को मिली ऐसी शहादत, आप भी सोच कर हैरान रह जाएंगे (newstrack)

Kasganj News: आज जनपद कासगंज में कोहरे के कारण पीलीभीत रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक मैन सहित एक अन्य व्यक्ति की पीलीभीत मथुरा ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। आज कासगंज जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कासगंज जंक्शन पर पीलीभीत रेलवे ट्रैक पर दो ट्रैकमैन की मृत्यु होने के कारण आज रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन के बाहर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक की सुरक्षा करते समय ट्रैक मेंटेनर अमरजीत सिंह राणा की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी तथा उनके साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई थी। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज कासगंज जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया तथा साथी कर्मचारी अमरजीत सिंह राणा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस मौके पर रेलवे कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह यादव, अनुपम वार्ष्णेय, कीरत सिंह उदयवीर सिंह, रोशन लाल साधना मीना, महेंद्र सिंह मीना, कृष्णा मीना, अनुराग गंगवार मनोज कुमार, चेतन पाल प्रधान मीना, मनोज यादव, राघवेंद्र पाल अशोक कुमार, कमलेश मीना राम गुर्जर, प्रदीप यादव, हरनाथ यादव, विजेंद्र कुशवाह, अमित कुमार, अजीत कुमार, तुलाराम मुकेश मीना, गौरव बघेल, रामकेश मीना, अनिल कुमार मौजूद रहे। ओमवीर यादव, अशोक कुमार मीना, राजीव पुंडीर सहित अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे

Tags:    

Similar News