Kasganj News : दिव्यांग भतीजी की मौत की खबर सुनते ही ताऊ को आया हार्ट अटैक
Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के बधारी कलां गांव में रहने वाली भतीजी की मौत की खबर सुनते ही अलीगढ़ में रह रहे उसके ताऊ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया है।;
Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के बधारी कलां गांव में रहने वाली भतीजी की मौत की खबर सुनते ही अलीगढ़ में रह रहे उसके ताऊ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि भतीजी की मौत की खबर सुनने के बाद ताऊ को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी भी मौत हो गई है, ये घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम प्रेमलता पुत्री मुंशी लाल था, वह दिव्यांग थीं। जिसे आंखों से दिखाई भी बहुत कम देता था। दिव्यांग होने के बाद भी वह पढ़ने- लिखने में बहुत तेज थी।प्रेमलता ने परास्नातक तक शिक्षा हासिल की थी। बीते एक साल से वह कैंसर से जूझ रही थी। बीते दिन प्रेमलता की उपचार के दौरान लखनऊ के लक्ष्य कैंसर हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसके शव को आज गुरुवार को उसके पैतृक गांव बधारी कलां लाया गया था। प्रेमलता की मौत की जानकारी जैसे ही अलीगढ़ में रह रहे उसके चाचा बिहारी लाल को हुई तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बिहारी लाल दारोगा से रिटायर हुए थे।
एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से मचा कोहराम
एक ही परिवार में कुछ घंटों के अंतराल में हुई दो लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। एक परिवार में दो लोगों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है। यहां लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। वहीं, मृतक प्रेम लता का अंतिम संस्कार बधारी कलां गांव में किया गया था। परिवार वाले प्रेमलता के अंतिम संस्कार करने के बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए, जहां उसके चाचा बिहारी लाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।