Kasganj News: कासगंज पुलिस की अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने जिले के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को लेकर अपनी निगरानी शुरू कर दी थी और आज 6 दिसंबर भी है और जुमे की नमाज भी है।;
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के लिए यह ऐतिहासिक और संवेदनशील दिन माना जाता है और इस दिन सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर और सतर्क रहता है। आज जुमे की नमाज भी है, जिसको लेकर पुलिस ने अपनी सतर्कता काफी बढ़ा दी है और कासगंज जिले के गंज डुंडवारा कस्बे में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पैदल गश्त की और ड्रोन कैमरे उड़ाकर कस्बे की निगरानी की।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, संभल और मथुरा समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। कल रात से ही कासगंज पुलिस ने जिले के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को लेकर अपनी निगरानी शुरू कर दी थी और आज 6 दिसंबर भी है और जुमे की नमाज भी है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है।
सुरक्षा के मद्देनजर कासगंज जिले के गंज डुंडवारा में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और एसडीएम पटियाली और क्षेत्राधिकारी पटियाली ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नमाज की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंज डुंडवारा कस्बे के चौराहों और मस्जिदों के आसपास निगरानी रख रही है। पुलिस की टीमें सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही हैं। इसके साथ ही कस्बे में सीसीटीवी के जरिए भी विशेष निगरानी की जा रही है। कासगंज जिले में पुलिस कप्तान अपर्णा रजत कौशिक अपने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल के साथ सहावर, विलराम, गंज डुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा समेत तमाम कस्बों में लगातार निगरानी रख रही हैं।