लखनऊ: मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मायावती राज्यसभा में मेरे और पार्टी के खिलाफ तो बहुत बोलती हैं, लेकिन दलितों की हत्या पर वह मौन रहती हैं। वह दलितों को सिर्फ गुलाम वोट मानती हैं।
कठेरिया ने क्या कहा?
-आगरा में हुई दो दलितों की हत्या के बाद मायावती क्यों खामोश रहती हैं।
-वो दलितों की राजनीति करती हैं, लेकिन उनकी ही मौत पर चुप हो जाती हैं।
-मायावती दलितों को गुलाम वोट मानती हैं,लेकिन यह भ्रम इस बार टूटेगा।
-माया ने कहा है कि अगर उनकी सरकार होती, तो वह मुझे जेल भेज देती।
-यह तो भविष्य तय करेगा कि कौन जेल जाएगा।