Kaushambi News: अन्धविश्वास में भक्त ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाया, अब पहुंचा अस्पताल

Kaushambi News Today: शीतला माता के मंदिर (Sheetla Mata Temple) में दर्शन करने आए पूरब शरीरा गांव निवासी भक्त ने अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी।;

Report :  Ansh Mishra
Update:2022-09-10 15:59 IST

कौशांबी: भक्त ने अपनी जीभ काटकर शीतला माता को चढ़ाया

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र (Kadadham Kotwali area) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां शीतला माता के मंदिर (Sheetla Mata Temple) में दर्शन करने आए पूरब शरीरा गांव निवासी भक्त ने अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी। उसके मुंह से खून निकलता देख वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके बाद प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि पूरी तरह उसकी जीभ अलग नहीं हुई है। इसके चलते उसकी हालत ठीक है, इलाज चल रहा है।

कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के शीतलाधाम मंदिर की घटना

बता दें कि घटना कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के शीतलाधाम मंदिर की है। यहां शनिवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव निवासी 40 वर्षीय सम्पत अपनी पत्नी भानमती के साथ कड़ाधाम गंगा स्नान करने और शीतला माता के दर्शन करने पहुंचा था।

मुंह से खून निकलता देख दहाड़े मारकर रोना लगी पत्नी

सम्पत गंगा स्नान करने के बाद अपनी पत्नी के साथ कड़ाधाम में माता शीतला के मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-पाठ की। इसके बाद मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर उसने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी. सम्पत की पत्नी, पति के मुंह से खून निकलता देख दहाड़े मारकर रोना लगी।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सम्पत को स्थानीय अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने सम्पत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां सम्पत का इलाज अभी चल रहा है।

Tags:    

Similar News