केशव बोले-यूपी सरकार के पिता जी कह रहे हैं कि प्रदेश में भय का माहौल

Update: 2016-07-14 09:11 GMT

गोरखपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भय का वातावरण है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मौर्या ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह बात खुद उत्तर प्रदेश सरकार के पिताजी मुलायम सिंह यादव कह रहे हैं।

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

माफिया राज का आरोप

-मौर्या ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज स्वीकार करते हुए भी मुलायम सिंह ने पुत्र मोह में विफल मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को सत्ता दे रखी है।

-केशव मौर्या ने कहा कि अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश में डेढ़ सौ से अधिक पुलिस अधिकारी और सिपाही मारे जा चुके हैं।

-प्रदेश में पुलिस अब अपराधियों से डरती है।1500 से अधिक पुलिस के जवानों की पिटाई हो चुकी है।

-उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों ही गुंडा राज पर विश्वास करने वाली पार्टियां हैं।

-केशव मौर्या ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आएगी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग जेल भेजे जाएंगे

-सपा और बसपा का चरित्र एक सा है, ये दोनों उत्तर प्रदेश का न विकास कर सकते हैं, न भयमुक्त शासन दे सकते हैं।

सपाइयों का नारा, खाली प्लाट हमारा

-केशव ने कहा कि सपा शासन में माफिया अपनी गाड़ियों पर सपा का झंडा लगा कर किसी भी दुकान, मकान, जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपाई सिर्फ एक ही सिद्धांत पर काम करते हैं-सपाइयों का नारा-खाली प्लाट हमारा।

-गुंडागर्दी के लिए अपने चाचा समेत मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, और 2017 के चुनाव में सपा का सफाया होना तय है।

फाइल फोटो

कोर्ट तय करेगा राम मंदिर निर्माण

-बीजेपी में शामिल होने वालों को प्रक्रिया के तहत शामिल किया जाएगा, किसी से रुपए लेकर टिकट नहीं दिया जाएगा।

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कैराना, मथुरा और मुजफ्फरनगर मामलों पर सीबीआई जांच की मांग दोहराई

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में मंदिर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार बनेगा।

 

 

Tags:    

Similar News