केशव प्रसाद बोले- BJP सरकार बनीं तो बुआ-भतीजे के काले कारनामों की होगी जांच
बसपा सुप्रीमों मायावती की इलाहाबाद रैली पर तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि इस रैली का नाम सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय भले ही रहा हो पर उन्होंने मंच पर एक कुर्सी डालकर ‘एक जन हिताय-एक जन सुखाय’ का आचरण किया। बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो बुआ-भतीजे की सरकार के काले कारनामों की जांच होगी।;
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती की इलाहाबाद रैली पर तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि इस रैली का नाम सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय भले ही रहा हो पर उन्होंने मंच पर एक कुर्सी डालकर ‘एक जन हिताय-एक जन सुखाय’ का आचरण किया। बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो बुआ-भतीजे की सरकार के काले कारनामों की जांच होगी।
यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर आधारित, मोदी के नहीं
-केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को हुई बसपा की इलाहाबाद रैली को फेल बताया और वाराणसी, इलाहाबाद, मिर्जापुर मंडल की जनता को बधाई दी।
-मौर्या ने कहा कि बुआ जी ने भतीजे अखिलेश की सरकार पर कुल ढाई से तीन मिनट बोला पर भतीजे का नाम नहीं लिया।
-यूपी विधानसभा-2017 चुनाव अखिलेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर होना है, मोदी सरकार के कार्यों पर नहीं।
यह भी पढ़ें ... भविष्य पर नजरः निशाने पर PM, लेकिन काशी में रैली करने से बच रहीं माया
अखिलेश सरकार का बचाव करना मायावती की मजबूरी
-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था राज्य का मामला होता है।
-मायावती ने सारे आरोप केंद्र पर लगाकर भतीजे अखिलेश यादव का बचाव किया।
-मौर्या ने कहा भतीजे की सरकार का बचाव करना मायावती की मजबूरी है।
यह भी पढ़ें ... निजी कंपनी के विज्ञापन पर माया का मोदी पर वार, कहा- हम लाएंगे UP में अच्छे दिन
मायावती के मुंह से सर्वजन हिताय का नारा मजाक
-मौर्या ने कहा की मायावती पॉस्को एक्ट से नसीमुद्दीन सिद्दीकी और लोकायुक्त की जांच में फंसे अपनी सरकार के तत्कालीन 22 मंत्रियों को कार्यवाही से बचाना चाहती हैं।
-उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि अखिलेश सरकार में दलित उत्पीड़न के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
-यहां के मामलों में मायावती चुप क्यों हैं?
-जातीय विद्वेष की राजनीति करने वाली मायावती के मुंह से सर्वजन हिताय का नारा मजाक लगता है।
-मौर्या ने मायावती से जवाब मांगा कि उनके कार्यकाल में दलित उत्पीड़न के 30 हजार से ज्यादा मामले कैसे दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद बोले-BJP सरकार आई तो कांशीराम की मौत से उठेगा पर्दा
पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गईं मायावती
-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि रैली संबोधन में मायावती की घबराहट और बसपा के उखड़ते जनाधार से व्याप्त भय साफ़ तौर से झलक रहा था।
-उनकी बौखलाहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मीडिया पर भी मैनेज होने का आरोप लगा दिया।
-बसपा सुप्रीमो पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गई हैं।
सपा-बसपा का भ्रष्टाचार पर समान आचरण
-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा-बसपा का भ्रष्टाचार पर समान आचरण है। बसपा टिकट बेच रही है।
-सपा रुपए लेकर डीएम की नियुक्ति कर रही है।
-बीजेपी की सरकार बनने पर कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल की कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी।