केशव का राहुल पर तंज, "देश को आंख मारने वाला पीएम चाहिए या मोदी जैसा"

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हुआ, अपने चाचा का नहीं हुआ, वो  जनता का क्या होगा और मायावती का क्या सगा होगा?;

Update:2019-04-02 16:24 IST

बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के नामांकन के मौके पर बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। मौर्या ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देश को आंख मारने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या मोदी जैसा पीएम।

उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हुआ, अपने चाचा का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा और मायावती का क्या सगा होगा।

गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सब मिल कर सिर्फ मोदी को रोकने में लगे हैं और मोदी देश को बचाने में लगे हैं। उन्होंने बरेली के लोगों से कहा, एक बार आप लोग गलती कर चुके है दोबारा नहीं करियेगा। पीएम मोदी ने जितना देश का विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया। केशव, संतोष गंगवार के नामांकन कराने के बाद बदायूं के दातागंज में धर्मेंदर कश्यप के लिए भी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें...केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- कांग्रेस ने मंदिर निर्माण की राह में बाधा डालने का काम किया

Tags:    

Similar News