बुआ भतीजे की सरकार ने प्रदेश को पीछे कर दियाः केशव मौर्य
उप मुख्यमंत्री एंव प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे केशव प्रसाद मौर्या ने आज एक तरफ अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए पिछली सरकारों के कामकाज को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बुआ भतीजे की सरकार से प्रदेश का विकास पीछे हो गया था। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद लगातार नई सडके बनाने और गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया।
लखनऊ: उप मुख्यमंत्री एंव प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे केशव प्रसाद मौर्या ने आज एक तरफ अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए पिछली सरकारों के कामकाज को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बुआ भतीजे की सरकार से प्रदेश का विकास पीछे हो गया था। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद लगातार नई सड़कें बनाने और गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया।
ये भी पढ़ें...केशव प्रसाद मौर्या बोले- हम राम मंदिर उसी स्थान पर बनाएंगे, तारीख राहुल गांधी बताएंगे
आज एक प्रेस कांफेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल के पहले मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल के दौरान जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया था। उन सडकों को भी हमारी सरकार ने बनवाने का काम किया। उन्होंने बतााया कि समाजवादी पार्टी के विधायक भी हमारे पास आते हैं और विभागीय कामों की व्यक्तिगत तौर पर सराहना भी करते हैं। वह कहते हैं कि यह बाते राजनीतिक मजबूरी के चलते सार्वजनिक रूप से नहीं कह सकते हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि नई तकनीक प्रभावी प्रयोग के लिए विभाग के अभियन्ताओं को सीआरआरआई दिल्ली आईआईटी कानपुर आईआईटी मुम्बई आईआईटी वाराणसी एंव आईआईटी दिल्ली से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नई तकनीक के प्रयोग से इसको व्यापक बनाने के लिए विभाग द्वारा सीआरआरआई एवं आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग कर अनुसंधान के कुछ प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।
ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- राजभर हमें सलाह न दे
उन्होने बताया कि अब जिन सडकों में किसी को भी गडडायुक्त सडक दिखाई पडे वह एप के माध्यम से इसकी जानकारी विभाग तक पहुंचा सकते हैं। इस एप पर शिकायत करने पर 24 घंटे के अंदर सडक को दुरुस्थ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में सभी श्रेणी के रजिस्टेशन आनलाइन किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभागीय डिजिटाईजेशन के चलते ई बिल ई डाटा बेस ईप्रोजेक्ट मानिटरिंग ई मेन्टेनेन्स तथा ई बजट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोड साईनेज एवं रोड सेफटी आडिट तथा रोड सेफटी का प्राविधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...खनन मामले पर केशव मौर्य ने कहा- जिसका नाम आएगा उस पर कार्यवाही होगी