भारत बंद पर सख्त पुलिस: योगी सरकार ने कसी कमर, सख्ती से निबटेगी सभी से

भारत बंद को लेकर गृह विभाग और पुलिस विभाग की तरफ से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह से व्यापारी अथवा यात्रियों आदि को कोई भी दिक्कत न हो।

Update:2020-12-07 17:43 IST
भारत बंद पर सख्त पुलिस: योगी सरकार ने कसी कमर, सख्ती से निबटेगी सभी से

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: किसान संगठनों की तरफ से केन्द्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद के आहवान के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी कमर कस ली है। प्रदेश के गृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि किसी भी तरह के अशान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गयी। जिसका अनुपालन करना जरूरी होगा।

भारत बंद को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

भारत बंद को लेकर गृह विभाग और पुलिस विभाग की तरफ से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह से व्यापारी अथवा यात्रियों आदि को कोई भी दिक्कत न हो।

गृह विभाग ने प्रतिबंधित संगठनों और असामाजिक तत्वों द्वारा धरना स्थल पर न पाया जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए माहौल खराब करने वाले लोगों पर सख्ती की जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कर पहले ही उन को पाबंद किया जाए।

Full View

ये भी देखें: मेट्रो से ताज का दीदार: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ शिलान्यास, मिला शानदार तोहफा

अराजक तत्वों से सख्ती से निबटें

सोमवार को गृह विभाग ने पत्र लिखकर अलर्ट रहने के साथ अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है। एडवायजरी में कहा है कि किसान एवं किसान संगठनों से संवाद बनाकर रखें। कोई अप्रिय घटना होने से रोका जाए।

ये भी देखें: विपक्ष पर बोले योगी: दोहरा चरित्र सामने आया, जनता से माफी मांगे

नोएडा और दिल्ली बॉर्डर से पहले 6 से 10 किलोमीटर के बीच में कम से कम 5 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर ऐसे ट्रैक्टर ट्राली को वाहनों और किसान तत्वों को चिन्हित किया जाए, जिससे बॉर्डर पर जाकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना की जा सके। सभी धरना स्थल के स्थानों पर उपस्थित लोगों का विवरण रखा जाए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News