Kushinagar News: जिले में सजे छठ घाट पर जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़, डूबते सूरज को देंगे अर्घ्य
Kushinagar News: जिलाधिकारी और एसपी लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। छठ पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर 46 मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।
Kushinagar News: बिहार प्रांत के सीमावर्ती जिला होने की वजह से कुशीनगर में छठ का विशेष महत्व है और काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर जनपद के पडरौना, खड्डा, छितौनी, बासी नदी घाट, सेवरही, हाटा, रामकोला, कप्तानगंज में काफी तैयारी हो चुकी हैं। तीन दिवसीय छठ पर्व की धूम मची है। गांव देहात से लेकर नगर तक छठ घाटों को साफ सफाई की साथ सजाया भी गया है।
घाटों का हुआ निरीक्षण
जिलाधिकारी और एसपी लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। छठ पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर 46 मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जिनमें दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। शरारती तत्वों पर पुलिस नजर बनाई हुई है। छठ पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार कर चुका है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद वासियों से हर्ष और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान नदी तालाब घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।
निर्देशों का करें पालन
सूर्य को अर्घ्य देते समय सावधानी बरतें। प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें निर्धारित मार्ग पर ही गाड़ियां चलाएं और निर्धारित स्थल पर ही गाड़ियों की पार्किंग करें। न ही अफवाह फैलाए और न हीं अफवाहों पर विश्वास करें। घाटों पर बने बैरिकेडिंग को पार कर गहरे पानी में जाने की कदापि कोशिश न करें। छठ पूजा पर क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाजी न करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित अधिकारी या स्वयं सेवक से संपर्क करें।
छठ के लिए घाट तैयार
न्यूज ट्रैक की टीम जनपद के रामकोला नगर पंचायत के खेतान मिल के निकट स्थित छठ घाट के पोखरे पर पहुंची। जहां पोखर के तट पर सैकड़ो छठ वेदी बनी हुई है। छठ व्रतियों के लिए छठ घाट सजकर तैयार है दोपहर बाद से छठ व्रत धारी आने शुरू हो जाएंगे। छठ व्रत के अंतिम दिन बाजारे सामानों से भी गुलजार है। महिलाएं घरों पर पूजन सामग्री खासकर ठेकुआ बनायी।