घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया केंद्रीय विद्यालय का हेड क्लर्क, FIR दर्ज
अखिलेश सरकार में हो रही घूसखोरी को दूर करने का दावा जिस पार्टी ने किया था , अब सत्ता में आने के बाद वही भजपा सरकार इसपर अंकुश नहीं लगा पा रही। ताजा मामला है केंद्रीय विद्यालय के गोमतीनगर ब्रांच का, जहां हेड क्लर्क पर सीबीआई ने घूस ले
लखनऊ: अखिलेश सरकार में हो रही घूसखोरी को दूर करने का दावा जिस पार्टी ने किया था , अब सत्ता में आने के बाद वही भजपा सरकार इसपर अंकुश नहीं लगा पा रही। ताजा मामला है केंद्रीय विद्यालय के गोमतीनगर ब्रांच का, जहां हेड क्लर्क पर सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में दबोचा। स्कूल के हेड क्लर्क वीरेंद्र सिंह पर विद्यालय से जुड़े काम करवाने के एवज में 10 हजार रूपए की घूस लेने का आरोपी पाते हुए सीबीआई ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।
इनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई:
- उजरियांव निवासी जाफर सादिक केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य स्कूलों में पेंटिंग का काम करते हैं।
- पिछले साल अगस्त में उन्होंने केवी में स्टेज डेकोरेशन और पेंटिंग का काम किया था। इस कार्य के एवज में 32 हजार का बिल स्कूल में लंबित है।
- उन्होंने बताया कि इसी बिल को पास करवाने के लिए हेड क्लर्क इसका 15 % यानी 10 हजार रुपये की घूस मांग रहे है।
- जाफर के वीरेंद्र को बहुत समझाने के बाद वो 10 से 5 हजार पर आया।
- जाफर ने मामले की शिकायत सीबीआई से की, जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सीबीआई ने वीरेंद्र को जाफर से पैसों की मांग करते हुए रेंज हाथों पकड़ा और उसके खिलाफ FIR दर्ज की है।