Lakhimpur Kheri: कमिश्नर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Lakhimpur Kheri: किसी प्रकार की समस्या ग्रामीणों को होती है तो उसके जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारी होंगे।

Update: 2022-07-18 14:58 GMT

Lakhimpur Kheri Commissioner visits flood-affected areas (Image: Newstrack)

Click the Play button to listen to article

Lakhimpur Kheri: तहसील व विकासखंड धौरहरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कमिश्नर लखनऊ मण्डल,डीएम खीरी व एसडीएम धौरहरा के साथ कमिश्नर रोशन जैनब ने कटान स्थलो का औचक निरीक्षण किया।

तहसील व विकास खण्ड धौरहरा में शारदा नदी मे बांध के किनारे बसे ग्राम रैनी समदहा गांव में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का कुशलक्षेम पूछा और हालातो के बारे में जाना। बाढ़ के दौरान होने वाली दिक्कतों को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हर समय अपडेट रहने के दिए निर्देश और बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों से हर समय संपर्क में रखने के निर्देश व उनकी हर संभव जरूरत को पूरा करने को विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या ग्रामीणों को होती है तो उसके जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारी होंगे। 


इसलिए बाढ आने से पहले तैयारी पूरी करे। निरीक्षण कार्यक्रम में कमिश्नर के अलावा डी,एम खीरी महेन्द्र बहादुर सिह,एस,डी,एम धौरहरा धीरेन्द्र सिहं,खण्ड विकास अधिकारी ईसानगर नीरज दुबे,खण्ड विकास अधिकारी धौरहरा चदंनदेव पाण्डेय,बाढ खण्ड,ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News