Lakhimpur Kheri News: पुलिस एवं राजस्व विभाग ने गैंगस्टर आफताब की 7.5 लाख की संपत्ति कुर्क की
Lakhimpur Kheri News: यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त आफताब के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
Lakhimpur Kheri News: कोतवाली हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त आफताब पुत्र सत्तार खां के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही लगभग 7.5 लाख रुपये कीमत का मकान व मोटरसाइकिल कुर्क की गई। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी, तहसीलदार गोला एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद में कोतवाली हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 175/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त आफताब पुत्र सत्तार खां निवासी ग्राम कोटवारा कोतवाली हैदराबाद लखीमपुर खीरी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 07 लाख 50 हजार रुपये कीमत की सम्पति जिसमें अभियुक्त का 01 अदद मकान व 01 अदद मोटरसाइकिल शामिल है, कुर्क की गई।
अभियुक्त का विवरण
आफताब पुत्र सत्तार खां निवासी ग्राम कोटवारा थाना हैदराबाद जनपद खीरी
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 11/2022 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना हैदराबाद
2. मु0अ0सं0 16/2022 धारा 3/5क/8 गौवध अधिनियम थाना हैदराबाद
3. मु0अ0सं0 175/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना हैदराबाद
कुर्क की गयी सम्पत्ति
लगभग 07 लाख 50 हजार रुपये कीमत की सम्पति जिसमें अभियुक्त का 01 अदद मकान व 01 अदद मोटरसाइकिल शामिल है।