Lakhimpur kheri: शुगर मिल में बॉयलर का स्टीम पाईप फटने से दो घायल, एक की अस्पताल जाने के दौरान मौत

Lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी जनपद ऐरा खमरिया गोविंद ऐरा शुगर मिल में बॉयलर का पाइप लाइन फटने से 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।;

Update:2023-04-01 12:01 IST
स्टीम पाईप फटने से दो घायल (photo: social media )

Lakhimpur kheri News: सदर कोतवाली क्षेत्र के थाना ऐरा खमरिया गोविन्द ऐरा शुगर मिल में अचानक बॉयलर का पाईप लाइन फटने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में 44 वर्षीय बबलू राय पुत्रअमर नाथ और 47 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश हैं। घायलो को तत्काल ओयल के मोतीपुर एमसीएच विंग मोतीपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ पर घायलों की हालत को नाजुक देखते हुऐ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते मे ले जाते समय 47 वर्षीय राकेश सिंह की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद ऐरा खमरिया गोविंद ऐरा शुगर मिल में बॉयलर का पाइप लाइन फटने से 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल मोतीपुर ले जाया गया, याहां से डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायलों को लखनऊ ले जाते समय एक की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

शुक्रवार देर रात का यह पूरा मामला है। लखीमपुर खीरी से 40 किलोमीटर दूरी पर थाना खमरिया क्षेत्र अंतर्गत ऐरा गोविंद शुगर मिल का यह हादसा हुआ। हालांकि अन्य लोग बाल बाल बच गए।

Tags:    

Similar News