आंदोलन कर रहे कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर पर लाठी चार्ज, MLC भी समर्थन में

Update:2016-03-09 16:00 IST

लखनऊ: कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर ने स्थाई करने की मांग को लेकर बुधवार को विधानसभा के पास आंदोलन किया। आंदोलन तेज होता देख पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज किया। इस घटना में आधा दर्जन कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

कम्प्यूटर टीचर के समर्थन में धरने पर बैठे एमएलसी

कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के समर्थन में उतरे MLC उमेश द्विवेदी, संजय मिश्रा, राज बहादुर चंदेल, चेतनारायन सिंह भी विधान परिषद छोड़ सड़क पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे MLC कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर पर लाठी चार्ज से खासे नाराज थे।

Tags:    

Similar News