जानिए क्यों ! मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने पद से दिया इस्तीफा, वजह बेहद खास है
लखनऊ मेट्रो के प्राथमिक फेस के शुभारंभ में वे लखनऊ आए थे। एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार के तौर पर श्रीधरन (87) पिछले कुछ माह से लखनऊ नहीं आए थे। दूसरे चरण में करिडोर पर जब मेट्रो संचालन शुरू हुआ, तब भी स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।
लखनऊ: मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रधान सलाहकार इंजीनियर पद से इस्तीफा भेज दिया है। एलएमआरसी ने इस्तीफा को शासन को भेजकर अवगत कराया है। मेट्रो मैन लखनऊ मेट्रो परियोजना से शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं।
ये भी देखें : औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर
स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिया इस्तीफा
लखनऊ मेट्रो के प्राथमिक फेस के शुभारंभ में वे लखनऊ आए थे। एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार के तौर पर श्रीधरन (87) पिछले कुछ माह से लखनऊ नहीं आए थे। दूसरे चरण में करिडोर पर जब मेट्रो संचालन शुरू हुआ, तब भी स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।
लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो स्वास्थ खराब होने के बाद भी वह बराबर प्रबंध निदेशक कुमार केशव के संपर्क में थे, हर काम की जानकारी फोन पर लेते रहे।
ये भी देखें : स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए UP के सभी मेट्रो प्रोजेक्ट से ई श्रीधरन ने अपना इस्तीफा दिया
'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने मनीष सिसोदिया को जवाब देते हुए बोले थे- चुनावी फायदे के लिए मेट्रो को बर्बाद न करें
वे लखनऊ के अलावा आगरा, कानपुर व गोरखपुर में मेट्रो परियोजनाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. इसी का नतीजा है कि लखनऊ में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के अलावा प्रदेश के तीन जिलों में मेट्रो का डीपीआर बन चुका है. कानपुर व आगरा में मेट्रो का टेंडर भी जून में निकलने वाला था।
ये भी देखें : PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर रांची सिविल कोर्ट से राहुल गांधी को समन, 3 जुलाई को पेश होने का आदेश
एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, "श्रीधरन ने व्यक्तिगत रूप से उत्तर-दक्षिण करिडोर के निर्माण कार्य की निगरानी की। भूमिगत अनुभाग के निर्माण में उनका मूल्यवान मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण था। मैंने उनसे इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य इस समय काम करने की इजाजत नहीं दे रहा है।"