कोविड केयर में लायंस का योगदान
इस अवसर पर सुरेश खन्ना ने लायंस क्लब के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इन उपकरणों से कोरोना उपचार में बहुत सहायता मिलेगी।
डॉ दिलीप त्रिपाठी
लखनऊ: कोविड़ केयर के दृष्टिगत लायंस क्लब अनेक प्रकार से योगदान कर रहा है। इस क्रम में उसने लायंस इंटरनेशफानल उंडेशन द्वारा प्राप्त दस लाख डॉलर के कोविड उपचार उपकरण चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपे। इसमें पीपीई किट्स व इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि शामिल हैं।
इन उपकरणों से कोरोना के उपचार में मिलेगी सहायता- सुरेश खन्ना
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने यह उपकरण केजीएमयू को सौप दिए हैं। सुरेश खन्ना ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन उपकरणों से कोरोना उपचार में बहुत सहायता मिलेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ नीरज बोरा,मेडिकल कॉलेज के डॉ एस एन शंखवार, डॉ सुधीर कुमार, सुनील मिश्र, विवेक तोमर, लायंस क्लब के डॉ मनोज रुहेला, कमल शेखर गुप्ता,बी एन चौधरी,उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- इस शहर के कारण रूस और चीन में होगी भीषण जंग! जानिए इसका इतिहास
ये भी पढ़ें- कोविड-19 रोकेगा UP के ये खास अभियान, डीएम ने दिए निर्देश, ऐसे होगा काम
इसके पहले लायंस क्लब की ओर से कोविड केयर फंड हेतु 5,21,000 रुपये की धनराशि उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को सौंपी गई थी। इसके अलावा इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में राहत कार्य भी संचालित किए गए।