यूपी में 21 से 23 अगस्त के बीच किसानों को मिलेगा लोन माफी का सर्टिफिकेट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 86 लाख किसानों का लोन माफ करने का निर्णय लिया था।

Update:2017-08-04 12:42 IST
यूपी में 21 से 23 अगस्त के बीच किसानों को मिलेगा लोन माफी का सर्टिफिकेट

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 86 लाख किसानों का लोन माफ करने का निर्णय लिया था। अब उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। कृषि महकमा किसानों का लोन माफ करने के लिए धन बैंको को देगा।​ विभाग 16 से 20 अगस्त के बीच यह काम पूरा करेगा। इसके बाद 21 से 23 अगस्त के बीच लोन माफी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें .... योगी सरकार ने लाए किसानों के ‘अच्छे दिन’, PM मोदी के कर्ज माफी का वादा पूरा किया

बैंक कृषि विभाग को किसानों के लोन माफी का सर्टिफिकेट देंगे और कृषि महकमा सितम्बर महीने से कैंप लगाकर किसानों को यह प्रमाण पत्र बांटेगा। यह कैंप जिला स्तर पर लगाए जाएंगे। यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस सिलसिले में कृषि विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर किसानों के ऋण माफी के लिए विभाग की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें .... लोन लिए किसान को जेल भेजने पर योगी सरकार से नाराज कोर्ट, मांगा जवाब

बता दें कि बैंकों के पोर्टल पर 20 लाख किसानों को शामिल किया जाना बाकी है। 40 लाख किसानों के आधार कार्ड बनाए जाने हैं। किसानों का अकाउंट नंबर से लिंक करना होगा। किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए लोन माफ होना है। विभागों को ऋण माफी की प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करनी है।

Similar News