लॉकडाउन: घर से निकले बिना मास्क, पुलिस ने टी शर्ट उतरवाकर चहरे पर बंधवाया

स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने ये भी अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क नही होने की दशा में रूमाल या गमछा बांध कर ही निकले। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन हर दिन अपनी मुनादी में इसकी हिदायत कर रही है।;

Update:2020-04-13 13:07 IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला प्रशासन की तमाम तरह की हिदायत और पाबंदियों के बाद भी लोग सरकार की लॉक डाउन अपील को तार-तार करने से बाज नही आ रहे। थक हार कर पुलिस ने ऐसे लोगों को उन्ही के अंदाज में सबक सीखाना शुरू कर दिया है।दरअस्ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पिछले 20 दिनों से देश भर में लॉक डाउन लगा हुआ है।

पीएम मोदी के अपील को कर रहे नजरअंदाज

स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने ये भी अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क नही होने की दशा में रूमाल या गमछा बांध कर ही निकले। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन हर दिन अपनी मुनादी में इसकी हिदायत कर रही है। बावजूद इसके लोग न तो प्रधानमंत्री की सुनने को तैयार हैं और न ही पुलिस-प्रशासन की। ऐसे में लाचार नजर आई पुलिस ने लोगों को उनके ही अंदाज में सबक सिखाना शूरू कर दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। हर आने-जाने वाले पर पुलिस नजर बनाए हुए थी। तभी एक युवक बाइक पर दो बोरियों में सामान लिए पुलिस के पास से गुजरा। उक्त युवक ने न तो हेलमेट लगा रखा था और न ही मास्क, रूमाल और गमछा। इस पर वहां मौजूद दरोगा ने युवक को रोका।

ये भी देखें: BMC ने तैयार किया ये धांसू प्लान: जड़ से मिटाएगा कोरोना को, ICMR से मांगी इजाजत

दरोगा ने टी शर्ट उतरवाकर बनवाया मास्क

उससे रूमाल निकालकर मुंह बांधने को कहा। युवक ने रूमाल नही होने की बात कही तो दरोगा ने कहा कि जो टी शर्ट पहन रखी है उसे उतारो और मुंह पर बांधो तब आगे जाओ। अंत में युवक को ऐसे ही करना पड़ा। फिर इस निर्देश के साथ उसे छोड़ा गया के आगे से ऐसा नही करना।

Tags:    

Similar News