लॉकडाउन में यहां खराब हुई हवा की सेहत, किसी भी पल बिगड़ सकते हैं हालात

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी जगह बंदी लागू है।

Update:2020-04-05 13:26 IST
21-day lockdown: government will give all supply

लखनऊ: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी जगह बंदी लागू है।

लॉकडाउन के कारण जहां दिल्ली, पंजाब और मुंबई में प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आई है और हवा पहले से काफी साफ़ हुई है। वहीं राजधानी लखनऊ में हवा बिगड़ी हुई मिल रही है। यहां वाहनों की चहल पहल बढ़ने के साथ ही हवाओं के चलने को भी कारण बताया जा रहा है।

लॉकडाउन में सड़कों पर दिख रहे वाहन

जिला प्रशासन और पुलिस ने तीन से चार दिन से लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है। जरूरी सेवाओं के अलावा बैंक और दूसरे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आने जाने की अनुमति दी है। सरकारी रिकार्ड में करीब एक लाख वाह्नों को पास दिए गये हैं। ऐसे में रोज बड़ी संख्या में वाहन आ और जा रहे हैं। जो वायु प्रदूषण का कारण बने हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें...योगी सरकार ने लिए कई अहम फैसले, लॉक डाउन में जारी रहेगी फूड की होम डिलेवरी

क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ, राम करन के मुताबिक लॉकडाउन से सभी निर्माण बंद हैं। वाहनों का उपयोग भी कम से कम है।इससे लखनऊ की हवा साफ़ है। हालांकि, पिछले दिनों में एक्यूआई बढ़ा है। इसके पीछे हवाएं चलना हो सकता है। लेकिन बड़ी संभावना वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से है।

इन स्थानों पर मिल रही हवा खराब

जिन स्थानों पर हवा खराब मिल रही हैं उनमें गोमती नगर, लालबाग, तालकटोरा और अलीगंज शामिल हैं।

पांच दिन में हवा का हाल

तारीख – एक्यूआई

02 अप्रैल- 111

01 अप्रैल-136

31 मार्च- 94

30 मार्च-65

29 मार्च-58

आ गई यूपी के 15 जिलों सहित देश के 84 जिलों की सूची, यहां है 31 तक लॉक डाउन

जनता कर्फ्यू से पहले का हाल

तारीख – एक्यूआई

22 मार्च-118

21 मार्च-185

20 मार्च-235

19 मार्च-174

यहां बंद हुआ पूरा राज्य: ओडिशा और महाराष्ट्र में भी लॉक डाउन

Tags:    

Similar News