UP Lok Sabha Election Results: यूपी में लोकसभा की कितनी सीटें, देखें किस पर कौन कहां से विजयी!

UP Lok Sabha Election Results: यहां देखें यूपी में लोकसभा की कितनी सीटो पर कौन कहां से विजयी;

Newstrack :  Network
Update:2024-02-06 20:31 IST

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results List UP Parliamentary Constituencies Seats 

1 – सहारनपुर लोकसभा 

सहारनपुर लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा- बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबन्द एवं रामपुरमनिहारान (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राघव लखनपाल है. सहारनपुर लोकसभा में 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी सहारनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में सहारनपुर लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है.

Saharanpur Lok Sabha Election Result 2019


Saharanpur Lok Sabha Election Result 2014


सहारनपुर लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण


2- कैराना लोकसभा  

कैराना लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा- नाकुर, गंगोह, थाना भवन, शामली एवं कैराना आती है. जहां की सांसद आरएलडी की तबस्सुम बेगम है. कैराना लोकसभा में 2014 के चुनाव में भाजपा के हुकुम सिंह ने जीत दर्ज की थी सांसद हुकुम सिंह के देहांत होने के बाद, 2018 में हुए कैराना लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी की महिला प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की थी. कैराना लोकसभा में 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कैराना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कैराना लोकसभा में भाजपा, बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है.

Kairana Lok Sabha Election Result 2019


Kairana Lok Sabha Election Result 2014


Kairana Lok Sabha Election Result 2004


Kairana Lok Sabha Election Result 1999


Kairana Lok Sabha Election Result 1996


3- मुज़फ्फरनगर लोकसभा

मुज़फ्फरनगर लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा- बुढ़ाना, चरथावल, मुज़फ्फरनगर, खतौली एवं सरधना आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. संजीवन कुमार बाल्यान है. मुज़फ्फरनगर लोकसभा में 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मुजफ्फरपुरनगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मुज़फ्फरनगर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है.

Muzaffarnagar Lok Sabha Election Result 2019


Muzaffarnagar Lok Sabha Election Result 2014


Muzaffarnagar Lok Sabha Election Result 2019


मुजफ्फरनगर लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण  


4- बिजनौर लोकसभा

बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत बिजनौर जिले की दो विधानसभा – बिजनौर एवं चांदपुर, मुज़फ्फरनगर जिले की दो विधानसभा – मीरापुर एवं पुरकाजी (सु.) और मेरठ जिले की एक विधानसभा – हस्तिनापुर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कुंवर भारतेन्द्र सिंह है. बिजनौर लोकसभा में 1991, 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बिजनौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बिजनौर लोकसभा में भाजपा, बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Bijnor Lok Sabha Election Result 2019


Bijnor Lok Sabha Election Result 2014


Bijnor Lok Sabha Election Result 1984, 1977


बिजनौर लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण


5- नगीना (सु.) लोकसभा

नगीना (सु.) लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है. नगीना (सु.) लोकसभा के अंतर्गत बिजनौर जिले की पांच विधानसभा - नजीबाबाद, नगीना (सु.), धामपुर, नेहतौर (सु.) एवं नूरपुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री यशवंत सिंह है. नगीना (सु.) लोकसभा में 2009 में सपा एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी नगीना (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में नगीना (सु.) लोकसभा में भाजपा, बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Nagina Lok Sabha Election Result 2019


Nagina Lok Sabha Election Result 2014


Nagina Lok Sabha Election Result 2009


नगीना लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण


6- मुरादाबाद लोकसभा

मुरादाबाद लोकसभा के अंतर्गत मुरादाबाद जिले की चार विधानसभा – कंठ, मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण एवं ठाकुरद्वारा और बिजनौर जिले की एक विधानसभा – बरहापुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कुंवर सर्वेश कुमार है. मुरादाबाद लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मुरादाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है.

Moradabad Lok Sabha Election Result 2019


Moradabad Lok Sabha Election Result 2014


Moradabad Lok Sabha Election Result 2009


मुरादाबाद लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण


7- रामपुर लोकसभा

रामपुर लोकसभा के अंतर्गत रामपुर जिले की पांच विधानसभा – बिलासपुर, चमरुआ, मिलक (सु.), रामपुर एवं स्वर आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह है. रामपुर लोकसभा में 1991, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी रामपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में रामपुर लोकसभा में भाजपा, बसपा-सपा गठबंधन एवं कांग्रेस के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Rampur Lok Sabha Election Result 2019


Rampur Lok Sabha Election Result 2014


रामपुर लोकसभा - जातिगत मतदाताओं का विवरण



 


8- संभल लोकसभा

संभल लोकसभा के अंतर्गत मुरादाबाद जिले की दो विधानसभा – कुंदरकी एवं बिलारी और संभल जिले की तीन विधानसभा – चंदौसी, असमोली एवं संभल आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री सत्यपाल सिंह है. संभल लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी संभल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से एक विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में संभल लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Sambhal Lok Sabha Election Result 2019


Moradabad Lok Sabha Election Result 2014


9- अमरोहा लोकसभा

अमरोहा लोकसभा के अंतर्गत अमरोहा जिले की चार विधानसभा – अमरोहा, धनौरा (सु.), हसनपुर एवं नौगावां सादात और हापुर जिले की एक विधानसभा – गढ़ मुक्तेश्वर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कंवर सिंह तंवर है. अमरोहा लोकसभा में 1991, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी अमरोहा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में अमरोहा लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Amroha Lok Sabha Election Result 2019


Moradabad Lok Sabha Election Result 2014


10 – मेरठ लोकसभा

मेरठ लोकसभा के अंतर्गत मेरठ जिले की चार विधानसभा – किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ एवं मेरठ दक्षिण और हापुर जिले की एक विधानसभा – हापुर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राजेंद्र अग्रवाल है. मेरठ लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मेरठ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मेरठ लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Meerut Lok Sabha Election Result 2004


Meerut Lok Sabha Election Result 2009


Meerut Lok Sabha Election Result 2014


Meerut Lok Sabha Election Result 2019


11- बागपत लोकसभा

बागपत लोकसभा के अंतर्गत बागपत जिले की तीन विधानसभा – छपरौली, बड़ौत एवं बागपत और मेरठ जिले की एक विधानसभा – सिवालखास और गाजियाबाद जिले की एक विधानसभा मोदी नगर आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. सत्यपाल सिंह है. बागपत लोकसभा में 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बागपत लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बागपत लोकसभा में भाजपा, एवं बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Baghpat Lok Sabha Election Result 2004


Baghpat Lok Sabha Election Result 2009


Baghpat Lok Sabha Election Result 2014


Baghpat Lok Sabha Election Result 2019


                                                    12- गाजियाबाद लोकसभा

गाजियाबाद लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है. गाजियाबाद लोकसभा के अंतर्गत गाजियाबाद जिले की चार विधानसभा – लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद एवं गाजियाबाद और हापुर जिले की एक विधानसभा – धौलाना आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री विजय कुमार सिंह है. गाजियाबाद लोकसभा में 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी गाजियाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Ghaziabad Lok Sabha Election Result 2019 


Ghaziabad Lok Sabha Election Result 2014 


Ghaziabad Lok Sabha Election Result 2009 


13- गौतमबुद्ध नगर लोकसभा

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा – नोएडा, दादरी एवं जेवर और बुलंदशहर जिले की दो विधानसभा – सिकंदराबाद एवं खुर्जा (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. महेश शर्मा है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में 2009 में बसपा ने एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2019


Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2014


Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2009



14- बुलंदशहर (सु.) लोकसभा

बुलंदशहर (सु.) लोकसभा के अंतर्गत बुलंदशहर जिले की पांच विधानसभा – अनुपशहर, बुलंदशहर, देबई, शिकारपुर एवं सयाना आती है. जहां के सांसद भाजपा के भोला सिंह है. बुलंदशहर (सु.) लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बुलंदशहर (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बुलंदशहर (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Bulandshahar Lok Sabha Election Result 2019


Bulandshahar Lok Sabha Election Result 2014


15 - अलीगढ़ लोकसभा

अलीगढ़ लोकसभा के अंतर्गत अलीगढ़ जिले की पांच विधानसभा – कोल, अलीगढ़, बरौली, अतरौली एवं खैर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के सतीश कुमार है. अलीगढ़ लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी अलीगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस बसपा-सपा गठबंधन के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्भावना है 

Aligarh Lok Sabha Election Result 2019


Aligarh Lok Sabha Election Result 2014


16- हाथरस (सु.) लोकसभा

हाथरस (सु.) लोकसभा के अंतर्गत हाथरस जिले की तीन विधानसभा – सिकंदरा राव, हाथरस एवं सादाबाद और अलीगढ़ जिले की दो विधानसभा – इगलास (सु.) एवं छर्रा आती है. जहां के सांसद भाजपा के राजेश कुमार दिवाकर है. हाथरस (सु.) लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी हाथरस (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में हाथरस (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य मुकाबला होने की सम्भावना है 

Hathras Lok Sabha Election Result 2019


Hathras Lok Sabha Election Result 2014


17- मथुरा लोकसभा

मथुरा लोकसभा के अंतर्गत मथुरा जिले की पांच विधानसभा – छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा एवं बलदेव (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमती हेमा मालिनी है. मथुरा लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मथुरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मथुरा लोकसभा में भाजपा, रालोद-बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Mathura Lok Sabha Election Result 1984 and 1957Mathura Lok Sabha Election Result 2019


Mathura Lok Sabha Election Result 2014


Mathura Lok Sabha Election Result 2009   


Mathura Lok Sabha Election Result 2004


Mathura Lok Sabha Election Result 1999


Mathura Lok Sabha Election Result 1998


Mathura Lok Sabha Election Result 1996


Mathura Lok Sabha Election Result 1984, 1957


                                                 18- आगरा (सु.) लोकसभा

आगरा (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आगरा जिले की चार विधानसभा – एतमादपुर, आगरा कैंट (सु.), आगरा दक्षिण एवं आगरा उत्तर और एटा जिले की एक विधानसभा – जलेसर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. राम शंकर कठेरिया है. आगरा (सु.) लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी आगरा (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में आगरा (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Agra Lok Sabha Election Result 2019


Agra Lok Sabha Election Result 2014


Agra Lok Sabha Election Result 2009


Agra Lok Sabha Election Result 2004


19- फतेहपुरी सीकरी लोकसभा

फतेहपुरी सीकरी लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है फतेहपुरी सीकरी लोकसभा के अंतर्गत आगरा जिले की पांच विधानसभा – आगरा ग्रामीण (सु.), फतेहपुरी सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद एवं बाह आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री बाबूलाल चौधरी है. फतेहपुरी सीकरी लोकसभा में 2009 में बसपा एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी फतेहपुरी सीकरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फतेहपुरी सीकरी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Fatehpur Sikri Lok Sabha Election Result 2019


Fatehpur Sikri Lok Sabha Election Result 2014


Fatehpur Sikri Lok Sabha Election Result 2009


20- फिरोजाबाद लोकसभा

फिरोजाबाद लोकसभा के अंतर्गत फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा – टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं सिरसागंज आती है. जहां के सांसद समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव है. फिरोजाबाद लोकसभा में 1991, 1996 एवं 1998 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी फिरोजाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फिरोजाबाद लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Firozabad Lok Sabha Election Result 2019


Firozabad Lok Sabha Election Result 2014


Firozabad Lok Sabha Election Result 2009


21- मैनपुरी लोकसभा

मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत मैनपुरी जिले की चार विधानसभा – भोंगांव, करहल, किशनी (सु.) एवं मैनपुरी और एटा जिले की एक विधानसभा – जसवंतनगर आती है. जहां के सांसद समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह यादव है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर भाजपा एक बार भी जीत दर्ज करने में असफल रही है. मैनपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से एक विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मैनपुरी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Mainpuri Lok Sabha Election Result 2019 


Mainpuri Lok Sabha Election Result 2014 


Mainpuri Lok Sabha Election Result 2009 


Mainpuri Lok Sabha Election Result 2004


Mainpuri Lok Sabha Election Result 1996


22- एटा लोकसभा

एटा लोकसभा के अंतर्गत एटा जिले की दो विधानसभा – एटा एवं मारहरा और कासगंज जिले की तीन विधानसभा – अमनपुर, कासगंज एवं पटियाली आती है. जहां के सांसद भाजपा के राजवीर सिंह है. एटा लोकसभा सीट पर 1989, 1991, 1996, 1998 एवं 2014 भाजपा ने जीत दर्ज की थी एटा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में एटा लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Etah Lok Sabha Election Result 2019


Etah Lok Sabha Election Result 2014


23-  बदायूं  लोकसभा

बदायूं  लोकसभा के अंतर्गत बदायूं जिले की चार विधानसभा – बदायूं , बिलसी, बिसौली (सु.) एवं सहसवान और संभल जिले की एक विधानसभा – गुन्नौर आती है. जहां के सांसद समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव है. यह लोकसभा क्षेत्र लम्बे समय से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है  बदायूं  लोकसभा सीट पर 1991 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  बदायूं  लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Badaun Lok Sabha Election Result 2019


Badaun Lok Sabha Election Result 2014


Badaun Lok Sabha Election Result 2009


24- आंवला लोकसभा

आंवला लोकसभा के अंतर्गत बरेली जिले की तीन विधानसभा – आंवला, बिठारी चैनपुर एवं फरीदपुर (सु.) और बदायूं जिले की दो विधानसभा – दातागंज एवं शेखुपुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के धर्मेन्द्र कुमार है. आंवला लोकसभा सीट पर 1989, 1991, 1998, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  आंवला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  आंवला लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Aonla Lok Sabha Election Result 2019


Aonla Lok Sabha Election Result 2014


25- बरेली लोकसभा

बरेली लोकसभा के अंतर्गत बरेली जिले की पांच विधानसभा – बरेली, बरेली कैंट, भोजीपुर, मीरगंज एवं नवाबगंज आती है. जहां के सांसद भाजपा के संतोष कुमार गंगवार है. बरेली लोकसभा सीट पर 1989, 1991, 1998, 1999, 2004 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  बरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  बरेली लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Bareilly Lok Sabha Election Result 2019


Bareilly Lok Sabha Election Result 2014


Bareilly Lok Sabha Election Result 2009


26- पीलीभीत लोकसभा

पीलीभीत लोकसभा के अंतर्गत पीलीभीत जिले की चार विधानसभा – बरखेड़ा, बीसलपुर, पीलीभीत एवं पूरनपुर (सु.) और बरेली जिले की एक विधानसभा – बहेरी आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमती मेनका संजय गाँधी है. पीलीभीत लोकसभा सीट पर 1991, 2004, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  पीलीभीत लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  पीलीभीत लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Pilibhit Lok Sabha Election Result 2019


Pilibhit Lok Sabha Election Result 2014


Pilibhit Lok Sabha Election Result 2009


Pilibhit Lok Sabha Election Result 2004


Pilibhit Lok Sabha Election Result 1999


27- शाहजहांपुर (सु.) लोकसभा

शाहजहांपुर (सु.) लोकसभा के अंतर्गत शाहजहांपुर जिले की छ: विधानसभा – ददरौल, जलालाबाद, कटरा, पुवायां (सु.), शाहजहांपुर एवं तिलहर आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति कृष्णा राज है. शाहजहांपुर (सु.) लोकसभा सीट पर 1989, 1991, 1998, एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  शाहजहांपुर (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  शाहजहांपुर (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Shahjahanpur Lok Sabha Election Result 2019


Shahjahanpur Lok Sabha Election Result 2014


Shahjahanpur Lok Sabha Election Result 2009


28 – खीरी लोकसभा

खीरी लोकसभा के अंतर्गत लखीमपुर खीरी जिले की पांच विधानसभा – गोला-गोकरननाथ, लखीमपुर, निघासन, पलिया एवं श्रीनगर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री अजय कुमार है. खीरी लोकसभा सीट पर 1991, 1996 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी  खीरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  खीरी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Kheri Lok Sabha Election Result 2019


Kheri Lok Sabha Election Result 2014


29- धौरहरा लोकसभा

धौरहरा लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है धौरहरा लोकसभा के अंतर्गत लखीमपुर खीरी जिले की तीन विधानसभा – धौरहरा, कस्ता (सु.) एवं मोहम्मदी और सीतापुर जिले की दो विधानसभा- हरगांव (सु.) एवं महोली आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति रेखा वर्मा है. धौरहरा लोकसभा सीट पर 2009 में कांग्रेस एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी धौरहरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  धौरहरा लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Dhaurahra Lok Sabha Election Result 2019


Dhaurahra Lok Sabha Election Result 2014


30- सीतापुर लोकसभा

सीतापुर लोकसभा के अंतर्गत सीतापुर जिले की पांच विधानसभा – बिसवां, लहरपुर, महमूदाबाद, सेवता एवं सीतापुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राजेश वर्मा है. सीतापुर लोकसभा सीट पर 1991, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी सीतापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधासनभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  सीतापुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Sitapur Lok Sabha Election Result 2019 


Sitapur Lok Sabha Election Result 2014


31- हरदोई (सु.) लोकसभा

हरदोई (सु.) लोकसभा के अंतर्गत हरदोई जिले की पांच विधानसभा – सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपमाऊ (सु.) एवं सनदी (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री अंशुल वर्मा है. हरदोई (सु.) लोकसभा सीट पर 1991, 1996 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी हरदोई (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधासनभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  हरदोई (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Hardoi Lok Sabha Election Result 2019


Hardoi Lok Sabha Election Result 2014


32- मिसरिख (सु.) लोकसभा

मिसरिख (सु.) लोकसभा के अंतर्गत हरदोई जिले की तीन विधानसभा – मल्लानवान, बालामऊ (सु.) एवं संडीला और सीतापुर जिले की एक विधानसभा – मिसरिख (सु.) और कानपुर जिले की एक विधानसभा – बिल्हौर (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति अंजू बाला है. मिसरिख (सु.) लोकसभा सीट पर 1996 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मिसरिख (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में  भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Misrikh Lok Sabha Election Result 2019


Misrikh Lok Sabha Election Result 2014


34 - मोहनलालगंज (सु.) लोकसभा

मोहनलालगंज (सु.) लोकसभा के अंतर्गत लखनऊ जिले की चार विधानसभा – मलीहाबाद (सु.), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर एवं मोहनलालगंज (सु.) और सीतापुर जिले की एक विधानसभा – सिधौली (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कौशल किशोर है. मोहनलालगंज (सु.) लोकसभा सीट पर 1991, 1996, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मोहनलालगंज (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मोहनलालगंज (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 2019


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 2014 


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 2009


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 1984


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 1980


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 1977


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 1971


Mohanlalganj Lok Sabha Election Result 1967


35 - लखनऊ लोकसभा

लखनऊ लोकसभा के अंतर्गत लखनऊ जिले की पांच विधानसभा – लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य एवं लखनऊ कैंट आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राजनाथ सिंह जी है. लखनऊ लोकसभा सीट पर 1991 से लेकर 2014 तक भाजपा ने जीत दर्ज की थी लखनऊ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में लखनऊ लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Lucknow Lok Sabha Election Result 2019


Lucknow Lok Sabha Election Result 2014


Lucknow Lok Sabha Election Result 2009


Lucknow Lok Sabha Election Result 2004


Lucknow Lok Sabha Election Result 1999 


Lucknow Lok Sabha Election Result 1998


Lucknow Lok Sabha Election Result 1996


Lucknow Lok Sabha Election Result 1991


Lucknow Lok Sabha Election Result 1989


Lucknow Lok Sabha Election Result 1984


Lucknow Lok Sabha Election Result 1980 


Lucknow Lok Sabha Election Result 1977


Lucknow Lok Sabha Election Result 1971


Lucknow Lok Sabha Election Result 1967


36- रायबरेली लोकसभा

रायबरेली लोकसभा के अंतर्गत रायबरेली जिले की पांच विधानसभा – बछरावां (सु.), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी एवं ऊंचाहार आती है. जहां की सांसद कांग्रेस की श्रीमति सोनिया गाँधी है. रायबरेली लोकसभा सीट पर 1996 एवं 1998 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी रायबरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Raebareli Lok Sabha Election Result 2019


Raebareli Lok Sabha Election Result 2014


Raebareli Lok Sabha Election Result 2009


Raebareli Lok Sabha Election Result 2004 


Raebareli Lok Sabha Election Result 1999


Raebareli Lok Sabha Election Result 1998


Raebareli Lok Sabha Election Result 1996


37- अमेठी लोकसभा

अमेठी लोकसभा के अंतर्गत अमेठी जिले की चार विधानसभा – तिलोई, जगदीशपुर (सु.), गौरीगंज एवं अमेठी और रायबरेली जिले की एक विधानसभा – सलोन (सु.) आती है. जहां के सांसद कांग्रेस के श्री राहुल गाँधी है. अमेठी लोकसभा क्षेत्र लम्बे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है अमेठी लोकसभा सीट पर 1998 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी अमेठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में अमेठी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Amethi Lok Sabha Election Result 2019


Amethi Lok Sabha Election Result 2014


Amethi Lok Sabha Election Result 2009


Amethi Lok Sabha Election Result 2004


Amethi Lok Sabha Election Result 1999


Amethi Lok Sabha Election Result 1998


Amethi Lok Sabha Election Result 1996


Amethi Lok Sabha Election Result 1991


Amethi Lok Sabha Election Result 1989


Amethi Lok Sabha Election Result 1984


Amethi Lok Sabha Election Result 1980


38- सुल्तानपुर लोकसभा

सुल्तानपुर लोकसभा के अंतर्गत सुल्तानपुर जिले की पांच विधानसभा – इसौली, सुल्तानपुर, सुल्तानपुर सदर, लम्भुआ एवं कादीपुर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री फ़िरोज़ वरुण गाँधी है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी सुल्तानपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Sultanpur Lok Sabha Election Result 2019


Sultanpur Lok Sabha Election Result 2014


Sultanpur Lok Sabha Election Result 2009


39- प्रतापगढ़ लोकसभा

प्रतापगढ़ लोकसभा के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की पांच विधानसभा – रानीगंज, रामपुर खास, विश्वनाथगंज, पट्टी एवं प्रतापगढ़ आती है. जहां के सांसद भाजपा के सहयोगी दल, अपना दल के कुवर हरिवंश सिंह है. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 1998 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी प्रतापगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Pratapgarh Lok Sabha Election Result 2009


Pratapgarh Lok Sabha Election Result 2014


Pratapgarh Lok Sabha Election Result 2019


40- फर्रुखाबाद लोकसभा

फर्रुखाबाद लोकसभा के अंतर्गत फर्रुखाबाद जिले की चार विधानसभा – कायमगंज (सु.), अमृतपुर, फर्रुखाबाद एवं भोजपुर और एटा जिले की एक विधानसभा – अलीगंज आती है. जहां के सांसद भाजपा के मुकेश राजपूत है. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी फर्रुखाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फर्रुखाबाद लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Farrukhabad Lok Sabha Election Result 2019


Farukhabad Lok Sabha Election Result 2014


Farukhabad Lok Sabha Election Result 2009


41- इटावा (सु.) लोकसभा

इटावा (सु.) लोकसभा के अंतर्गत इटावा जिले की दो विधानसभा – इटावा एवं भरथना (सु.), औरैया जिले की दो विधानसभा – दिबियापुर एवं औरैया और कानपूर देहात जिले की एक विधानसभा – सिकंदर आती है. जहां के सांसद भाजपा के अशोक कुमार दोहरे है. इटावा (सु.) लोकसभा सीट पर 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी इटावा (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में इटावा (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Etawah Lok Sabha Election Result 2019


Etawah Lok Sabha Election Result 2014


42- कन्नौज लोकसभा

कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत कन्नौज जिले की तीन विधानसभा – छिबरामऊ, तिरवा एवं कन्नौज (सु.), औरैया जिले की एक विधानसभा – बिधुना और कानपूर देहात जिले की एक विधानसभा – रसूलाबाद (सु.) आती है. जहां की सांसद समाजवादी पार्टी की श्रीमती डिंपल यादव है. कन्नौज लोकसभा सीट पर 1996 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कन्नौज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कन्नोज लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Kannauj Lok Sabha Election Result 2019


Kannauj Lok Sabha Election Result 2014


Kannauj Lok Sabha Election Result 2009


Kannauj Lok Sabha Election Result 2004


Kannauj Lok Sabha Election Result 1999


43 – कानपूर लोकसभा

कानपूर लोकसभा के अंतर्गत कानपूर नगर जिले की पांच विधानसभा – आर्यनगर, सिसमाऊ, कानपूर कैंट, किदवाई नगर एवं गोविंदनगर आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. मुरली मनोहर जोशी है. कानपूर लोकसभा सीट पर 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कानपूर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से एक विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कानपूर लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्भावना है   

Kanpur Lok Sabha Election Result 2019


Kanpur Lok Sabha Election Result 2014


Kanpur Lok Sabha Election Result 2009


Kanpur Lok Sabha Election Result 2004


Kanpur Lok Sabha Election Result 1999


Kanpur Lok Sabha Election Result 1998


Kanpur Lok Sabha Election Result 1996


Kanpur Lok Sabha Election Result 1991


Kanpur Lok Sabha Election Result 1989


Kanpur Lok Sabha Election Result 1984


Kanpur Lok Sabha Election Result 1980


Kanpur Lok Sabha Election Result 1977


Kanpur Lok Sabha Election Result 1971


Kanpur Lok Sabha Election Result 1967


Kanpur Lok Sabha Election Result 1952


44- अकबरपुर लोकसभा

अकबरपुर लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है अकबरपुर लोकसभा के अंतर्गत कानपूर देहात जिले की पांच विधानसभा – अकबरपुर- रानिया, बिठूर (सु.), कल्यानपुर, महाराजपुर एवं घाटमपुर (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री देवेन्द्र सिंह है. अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2009 में कांग्रेस पार्टी ने एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी अकबरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में अकबरपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

45- जालौन (सु.) लोकसभा

जालौन (सु.) लोकसभा के अंतर्गत जालौन जिले की तीन विधानसभा –माधोगढ़, कालपी एवं उरई (सु.), कानपूर देहात जिले की एक विधानसभा – भोगनीपुर एवं झाँसी जिले की एक विधानसभा - गरौठा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा है. जालौन (सु.) लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 2004 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी जालौन (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में जालौन (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा-सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Jalaun Lok Sabha Election Result 2019


Jalaun Lok Sabha Election Result 2014


46- झाँसी लोकसभा

झाँसी लोकसभा के अंतर्गत झाँसी जिले की तीन विधानसभा – बबीना, झाँसी नगर एवं मौरानीपुर (सु.) और ललितपुर जिले की दो विधानसभा – ललितपुर एवं मेहरोनी (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति उमा भारती है. झाँसी लोकसभा में 1989, 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी झाँसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में झाँसी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य मुकाबला होने की सम्भावना है   

Jhansi Lok Sabha Election Result 2019


Jhansi Lok Sabha Election Result 2014


Jhansi Lok Sabha Election Result 1996


Jhansi Lok Sabha Election Result 1977


47- हमीरपुर लोकसभा

हमीरपुर लोकसभा के अंतर्गत हमीरपुर जिले की दो विधानसभा – हमीरपुर एवं राठ (सु.) और महोबा जिले की दो विधानसभा – महोबा एवं चरखारी और बांदा जिले की एक विधानसभा – तिंदवारी आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल है. हमीरपुर लोकसभा में 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में हमीरपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य मुकाबला होने की सम्भावना है

Hamirpur Lok Sabha Election Result 2019  


Hamirpur Lok Sabha Election Result 2014 


48- बांदा लोकसभा

बांदा लोकसभा के अंतर्गत बांदा जिले की तीन विधानसभा – बबेरू, नरैनी (सु.) एवं बांदा और चित्रकूट जिले की दो विधानसभा – चित्रकूट एवं मानिकपुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री भैरों प्रसाद मिश्रा है. बांदा लोकसभा में 1991, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बांदा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बांदा लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Banda Lok Sabha Election Result 2019 


Banda Lok Sabha Election Result 2014 


49- फतेहपुर लोकसभा

फतेहपुर लोकसभा के अंतर्गत फतेहपुर जिले की छ: विधानसभा – जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाह-शाह, हुसैनगंज एवं खागा (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति है. फतेहपुर लोकसभा में 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी फतेहपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छ: विधानसभा में से पांच विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फतेहपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Fatehpur Lok Sabha Election Result 2019 


Fatehpur Lok Sabha Election Result 2014 


Fatehpur Lok Sabha Election Result 2009 


50- कौशाम्बी (सु.) लोकसभा

कौशाम्बी (सु.) लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है कौशाम्बी (सु.) लोकसभा के अंतर्गत कौशाम्बी जिले की तीन विधानसभा – सिराथू, मंझनपुर (सु.) एवं चायल और प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा – बाबागंज (सु.) एवं कुंडा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री विनोद कुमार सोनकर है. कौशाम्बी लोकसभा में 2009 में समाजवादी पार्टी एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कौशाम्बी (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कौशाम्बी (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Kaushambi Lok Sabha Election Result 2019   


Kaushambi Lok Sabha Election Result 2014 


Kaushambi Lok Sabha Election Result 2009 


51- फूलपुर लोकसभा

फूलपुर लोकसभा के अंतर्गत इलाहाबाद जिले की पांच विधानसभा – फाफामाऊ, सराओं (सु.), फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिम एवं इलाहाबाद उत्तर आती है. भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्या के उप-मुख्यमंत्री बनाने और फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के पश्चात, फूलपुर लोकसभा में हुए उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी जहां के सांसद समाजवादी पार्टी के श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल है. फूलपुर लोकसभा में भाजपा ने 2014 में जीत दर्ज की थी फूलपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फूलपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Phulpur Lok Sabha Election Result 2019 


Phulpur Lok Sabha Election Result 2014


Phulpur Lok Sabha Election Result 2009


Phulpur Lok Sabha Election Result 1957


Phulpur Lok Sabha Election Result 1952


52- इलाहाबाद लोकसभा

इलाहबाद लोकसभा के अंतर्गत इलाहाबाद जिले की पांच विधानसभा – मेजा, करछना, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु.) एवं कोरावं (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री श्यामा चरण गुप्ता है. इलाहाबाद लोकसभा में 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में इलाहाबाद लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Prayagraj Lok Sabha Election Result 2019


Prayagraj Lok Sabha Election Result 2014 


Prayagraj Lok Sabha Election Result 2009


Prayagraj Lok Sabha Election Result 2004


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1999


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1998


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1996


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1991 


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1989


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1984


Prayagraj Lok Sabha Election Result 1977


53- बाराबंकी (सु.) लोकसभा

बाराबंकी (सु.) लोकसभा के अंतर्गत बाराबंकी जिले की पांच विधानसभा – कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु.) एवं हैदरगढ़ (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति प्रियंका सिंह रावत है. बाराबंकी लोकसभा में 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बाराबंकी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बाराबंकी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Barabanki Lok Sabha Election Result 2019


Barabanki Lok Sabha Election Result 2014


54- फैजाबाद लोकसभा

फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत फैजाबाद जिले की चार विधानसभा – रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर एवं अयोध्या और बाराबंकी जिले की एक विधानसभा - दरियाबाद आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री लल्लू सिंह है. फैजाबाद लोकसभा में 1991, 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी फैजाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में फैजाबाद लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Faizabad Lok Sabha Election Result 2019


Faizabad Lok Sabha Election Result 2014


55- आंबेडकर नगर लोकसभा

आंबेडकर नगर लोकसभा के अंतर्गत आंबेडकर नगर जिले की चार विधानसभा – कटेहरी, टांडा, जलालपुर एवं अकबरपुर और फैजाबाद जिले की एक विधानसभा – गोसाईगंज आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री हरी ओम पाण्डेय है. आंबेडकर नगर लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी यह लोकसभा क्षेत्र लम्बे समय से बहुजन समाज पार्टी का गढ़ रहा है. आंबेडकर नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में आंबेडकर नगर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Ambedkar Nagar Lok Sabha Election Result 2019


Ambedkar Nagar Lok Sabha Election Result 2014


56- बहराइच (सु.) लोकसभा

बहराइच (सु.) लोकसभा के अंतर्गत बहराइच जिले की पांच विधानसभा – बलहा, नानपारा, माटेरा, महसी एवं बहराइच आती है. जहां की सांसद भाजपा की साध्वी सावित्री बाई फूले है. बहराइच (सु.) लोकसभा में 1989, 1991, 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बहराइच (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बहराइच (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Bahraich Lok Sabha Election Result 2019


Bahraich Lok Sabha Election Result 2014


Bahraich Lok Sabha Election Result 2009


57- कैसरगंज लोकसभा

कैसरगंज लोकसभा के अंतर्गत गोंडा जिले की तीन विधानसभा – कटरा बाज़ार, कर्नलगंज एवं तरबगंज और बहराइच जिले की दो विधानसभा - पयागपुर एवं कैसरगंज आती है. जहां के सांसद भाजपा के बृज भूषण शरण सिंह है. कैसरगंज लोकसभा में 1989, 1991 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कैसरगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कैसरगंज लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Kaisarganj Lok Sabha Election Result 2019


Kaisarganj Lok Sabha Election Result 2014


58- श्रावस्ती लोकसभा

श्रावस्ती लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है श्रावस्ती लोकसभा के अंतर्गत बलरामपुर जिले की तीन विधानसभा – तुलसीपुर, ज्ञानसारी एवं बलरामपुर और श्रीवस्ती जिले की दो विधानसभा - भींगा एवं श्रीवस्ती आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री दद्दन मिश्रा है. श्रावस्ती लोकसभा में 2009 में कांग्रेस एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी श्रावस्ती लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Shravasti Lok Sabha Election Result 2019


Shravasti Lok Sabha Election Result 2014


Shravasti Lok Sabha Election Result 2009


59- गोंडा लोकसभा

गोंडा लोकसभा के अंतर्गत गोंडा जिले की चार विधानसभा – गौरा, गोंडा, मनकापुर एवं मेहनौन और बलरामपुर जिले की एक विधानसभा - उतरौला आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कीर्ति वर्धन सिंह है. गोंडा लोकसभा में 1991, 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी गोंडा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में गोंडा लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Gonda Lok Sabha Election Result 2019


Gonda Lok Sabha Election Result 2014


60- डुमरियागंज लोकसभा

डुमरियागंज लोकसभा के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर जिले की पांच विधानसभा – डुमरियागंज, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी एवं इटवा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री जगाम्बिका पाल है. डुमरियागंज लोकसभा में 1991, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी डुमरियागंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में डुमरियागंज लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Domariaganj Lok Sabha Election Result 2019


Domariaganj Lok Sabha Election Result 2014


Domariaganj Lok Sabha Election Result 2004


61- बस्ती लोकसभा

बस्ती लोकसभा के अंतर्गत बस्ती जिले की पांच विधानसभा – हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर एवं महादेवा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री हरीश चन्द्र है. बस्ती लोकसभा में 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बस्ती लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बस्ती लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Basti Lok Sabha Election Result 2019


Basti Lok Sabha Election Result 2014


Basti Lok Sabha Election Result 2009


62- संत कबीर नगर लोकसभा

संत कबीर नगर लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है संत कबीर नगर लोकसभा के अंतर्गत संत कबीर नगर जिले की तीन विधानसभा – मेंहदावल, खलीलाबाद एवं धनघटा (सु.) और आंबेडकर नगर जिले की एक विधानसभा – आलापुर (सु.) और गोरखपुर जिले की एक विधानसभा – खजनी (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री शारद त्रिपाठी है. संत कबीर नगर लोकसभा में 2009 में बहुजन समाज पार्टी एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी संत कबीर नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में संत कबीर नगर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Sant Kabir Nagar Lok Sabha Election Result 2019


Sant Kabir Nagar Lok Sabha Election Result 2014


63- महाराजगंज लोकसभा

महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत महाराजगंज जिले की पांच विधानसभा – फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज एवं पनियरा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री पंकज चौधरी है. महाराजगंज लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 2004 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में महाराजगंज लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Maharajganj Lok Sabha Election Result 2019


Maharajganj Lok Sabha Election Result 2014


64- गोरखपुर लोकसभा

गोरखपुर लोकसभा के अंतर्गत गोरखपुर जिले की पांच विधानसभा – कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण एवं सहजनवां आती है. जहां के सांसद सपा के श्री प्रवीण कुमार निषाद है. सांसद आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद, गोरखपुर लोकसभा में हुए उप-चुनाव में सपा-बसपा पार्टी के साहजा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने जीत दर्ज की थी. गोरखपुर लोकसभा में 1991 से लेकर 2014 तक भाजपा ने जीत दर्ज की थी गोरखपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में गोरखपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Gorakhpur Lok Sabha Election Result 2019


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 2014


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 2009


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 2004


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 1999


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 1998


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 1996


Gorakhpur Lok Sabha Election Result 1991


 

65- कुशी नगर लोकसभा

कुशी नगर लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है कुशी नगर लोकसभा के अंतर्गत कुशी नगर जिले की पांच विधानसभा – खड्डा, पडरौना, कुशी नगर, हाटा एवं रामकोला आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राजेश पाण्डेय है. कुशी नगर लोकसभा में 2009 में कांग्रेस एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी कुशी नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में कुशी नगर लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Kushinagar Lok Sabha Election Result 2019


Kushinagar Lok Sabha Election Result 2014


Kushinagar Lok Sabha Election Result 2014


Kushinagar Lok Sabha Election Result 2009


66- देवरिया लोकसभा

देवरिया लोकसभा के अंतर्गत देवरिया जिले की तीन विधानसभा – देवरिया, पथरदेवा एवं रामपुर कारखाना और कुशी नगर जिले की दो विधानसभा – तमकुही-राज एवं फाजिलनगर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कलराज मिश्रा है. देवरिया लोकसभा में 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी देवरिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में देवरिया लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Deoria Lok Sabha Election Result 2019


Deoria Lok Sabha Election Result 2014


Deoria Lok Sabha Election Result 2009


67- बांसगांव (सु.) लोकसभा

बांसगांव (सु.) लोकसभा के अंतर्गत गोरखपुर जिले की तीन विधानसभा – चौरी-चौरा, बांसगांव (सु.) एवं चिल्लूपार और देवरिया जिले के दो विधानसभा – रुद्रपुर एवं बड़हज आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कमलेश पासवान है. बांसगांव (सु.) लोकसभा में 1991, 1998, 1999, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बांसगांव (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बांसगांव (सु.) लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Bansgaon Lok Sabha Election Result 2019


Bansgaon Lok Sabha Election Result 2014


Bansgaon Lok Sabha Election Result 2009


68- लालगंज (सु.) लोकसभा

लालगंज (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आजमगढ़ जिले की पांच विधानसभा – अतरौली, निजामाबाद, फूलपुर- पवई, दीदारगंज एवं लालगंज (सु.) आती है. जहां की सांसद भाजपा की श्रीमति नीलम सोनकर है. लालगंज (सु.) लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी लालगंज (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से एक विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में लालगंज (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Lalganj Lok Sabha Election Result 2019


Lalganj Lok Sabha Election Result 2014


69- आजमगढ़ लोकसभा

आजमगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आजमगढ़ जिले की पांच विधानसभा – गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ एवं मेहनगर (सु.) आती है. जहां के सांसद समाजवादी पार्टी के श्री मुलायम सिंह यादव है. आजमगढ़ लोकसभा में 2009 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी आजमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. आगामी चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Azamgarh Lok Sabha Election Result 2019


Azamgarh Lok Sabha Election Result 2014


Azamgarh Lok Sabha Election Result 2009


70- घोसी लोकसभा

घोसी लोकसभा के अंतर्गत मऊ जिले की चार विधानसभा – मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद- गोहना (सु.) एवं मऊ और बलिया जिले की एक विधानसभा – रसड़ा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री हरिनारायण राजभर है. घोसी लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में घोसी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Ghosi Lok Sabha Election Result 2019


Ghosi Lok Sabha Election Result 2014


71- सलेमपुर लोकसभा

सलेमपुर लोकसभा के अंतर्गत देवरिया जिले की दो विधानसभा – भाटपार एवं सलेमपुर और बलिया जिले की तीन विधानसभा – बेल्थरा-रोड (सु.), सिकंदरपुर एवं बांसडीह आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री रविन्द्र कुशवाहा है. सलेमपुर लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी सलेमपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में सलेमपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Salempur Lok Sabha Election Result 2019


Salempur Lok Sabha Election Result 2014


72- बलिया लोकसभा

बलिया लोकसभा के अंतर्गत देवरिया जिले की दो विधानसभा – भाटपार एवं सलेमपुर और बलिया जिले की तीन विधानसभा – बेल्थरा-रोड (सु.), सिकंदरपुर एवं बांसडीह आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री भारत सिंह है. बलिया लोकसभा में 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में बलिया लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Balia Lok Sabha Election Result 2019


Balia Lok Sabha Election Result 2014


73- जौनपुर लोकसभा

जौनपुर लोकसभा के अंतर्गत जौनपुर जिले की पांच विधानसभा – बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी एवं मुंगराबादशाहपुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री कृष्णा प्रताप है. जौनपुर लोकसभा में 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में जौनपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Jaunpur Lok Sabha Election Result 2019


Jaunpur Lok Sabha Election Result 2014


74- मछलीशहर (सु.) लोकसभा

मछलीशहर (सु.) लोकसभा के अंतर्गत जौनपुर जिले की चार विधानसभा – मछलीशहर, मरियाहू, जाफराबाद एवं केरकात और वाराणसी जिले की एक विधानसभा – पिंडरा आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री राम चरित्र निषाद है. मछलीशहर (सु.) लोकसभा में 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मछलीशहर (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मछलीशहर (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है 

Machhlishahr Lok Sabha Election Result 2019 


Machhlishahr Lok Sabha Election Result 2014 


75- गाजीपुर लोकसभा

गाजीपुर लोकसभा के अंतर्गत गाजीपुर जिले की पांच विधानसभा – जखनियां (सु.), सैदपुर (सु.), गाजीपुर सदर, जंगीपुर एवं जमनिया आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री मनोज सिंहा है. गाजीपुर लोकसभा में 1996, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी गाजीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में गाजीपुर लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Ghazipur Lok Sabha Election Result 2019 


Ghazipur Lok Sabha Election Result 2014 


Ghazipur Lok Sabha Election Result 1971 and 1962


76- चंदौली लोकसभा

चंदौली लोकसभा के अंतर्गत चंदौली जिले की चार विधानसभा – मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा एवं अजगरा (सु.) और वाराणसी जिले की एक विधानसभा – शिवपुर आती है. जहां के सांसद भाजपा के डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय है. चंदौली लोकसभा में 1991, 1996, 1998 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी चंदौली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में चंदौली लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Chandauli Lok Sabha Election Result 2019 


Chandauli Lok Sabha Election Result 2014 


77- वाराणसी लोकसभा

वाराणसी लोकसभा के अंतर्गत वाराणसी जिले की पांच विधानसभा – रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट एवं सेवापुरी आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी जी है. वाराणसी लोकसभा में 1991, 1996, 1998, 1999, 2009 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में वाराणसी लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Varanasi Lok Sabha Election Result 2019


Varanasi Lok Sabha Election Result 2014


Varanasi Lok Sabha Election Result 2009


Varanasi Lok Sabha Election Result 2004


Varanasi Lok Sabha Election Result 1999


Varanasi Lok Sabha Election Result 1998


Varanasi Lok Sabha Election Result 1996


Varanasi Lok Sabha Election Result 1991


78- भदोही लोकसभा

भदोही लोकसभा 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी है भदोही लोकसभा के अंतर्गत इलाहबाद जिले की दो विधानसभा – प्रतापपुर एवं हांडिया और भदोही जिले की तीन विधानसभा – भदोही, ज्ञानपुर एवं औराई (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री वीरेंदर सिंह है. भदोही लोकसभा में 2009 में बहुजन समाज पार्टी एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी भदोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से दो विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में भदोही लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है   

Bhadohi Lok Sabha Election Result 2019


Bhadohi Lok Sabha Election Result 2014


79- मिर्ज़ापुर लोकसभा

मिर्ज़ापुर लोकसभा के अंतर्गत मिर्ज़ापुर जिले की पांच विधानसभा – छानबे (सु.), मिर्ज़ापुर, मझावन, चुनार एवं मरिहान आती है. जहां की सांसद भाजपा के सहयोग से लड़ी अपना दल की श्रीमति अनुप्रिया सिंह पटेल है. मिर्ज़ापुर लोकसभा में 1991 एवं 1998 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी मिर्ज़ापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में मिर्ज़ापुर लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है

Mirzapur Lok Sabha Election Result 2019


Mirzapur Lok Sabha Election Result 2014 


80 – रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा

रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा के अंतर्गत सोनभद्र जिले की चार विधानसभा – घोरावल, रोबर्टगंज, ओबरा एवं दुद्धी और चंदौली जिले की एक विधानसभा – चकिया (सु.) आती है. जहां के सांसद भाजपा के श्री छोटे लाल है. रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा में 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है  

Robertsganj Lok Sabha Election Result 2019


Robertsganj Lok Sabha Election Result 2014


Robertsganj Lok Sabha Election Result 2009



 




Tags:    

Similar News