सहारनपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत नाजुक

यूपी के सहारनपुर में एक प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर सेवन के बाद यह सड़क पर पड़े तड़पते रहे। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी देवबंद लाया गया, जहां से युवती की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

Update:2019-04-06 12:13 IST

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एक प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर सेवन के बाद यह सड़क पर पड़े तड़पते रहे। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी देवबंद लाया गया, जहां से युवती की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

बड़गांव थाना क्षेत्र में नागदेवता मंदिर के निकट बेलडा पुलिया पर किसी ज़हरीले पदार्थ के सेवन से तड़प रहे प्रेमी युगल को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने प्रेमी युगल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

बताया जाता है प्रेमी युगल प्रेम प्रसंग के चलते दो दिन पहले घर से फरार हो गया था। युवक थाना रामपुर क्षेत्र के गांव उमही कलां और युवती मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी के बड़ी कलां क्षेत्र रुमा की बताई जाती है।

ये भी पढ़ें...सहारनपुर में 8 अप्रैल को मायावती-अखिलेश और चौधरी अजित सिंह करेंगे साझा रैली

युवक सिद्धार्थ के मुताबिक परिजनों के शादी से इंकार कर देने पर दोनों बुधवार को घर से फरार होकर हरिद्वार पहुँच गए थे। जहाँ उन्होंने हर की पेड़ी पर मां गंगा को साक्षी मान कर विवाह कर लिया। लेकिन शुक्रवार को दोनों ने देवबंद पहुँच आत्महत्या के इरादे से ज़हरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत अत्यधिक गम्भीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

युवक ने बताया कि उन दोनों ने चाय में जहरीला पदार्थ मिला लिया था। युवक ने बताया कि वह राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्लेयर है। बॉक्सिंग कि मेरी स्टडी भी चल रही है। उधर सीओ देवबंद अजय कुमार ने बताया कि युवक की हालत अब कुछ सही बताई जा रही है, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें...सहारनपुर: पानी की टंकी पर चढ़कर विवाहिता ने किया हंगामा

 

Tags:    

Similar News