Ayodhya News: धर्म की नगरी में अधर्म! अयोध्या में हिंदू युवती से लव जेहाद, धर्मांतरण कराने की कोशिश

Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या भी धर्मांतरण की साजिशों से अछूती नहीं है। ऐसा ही मामला कोतवाली नगर क्षेत्र से सामने आया है।;

Update:2023-07-16 18:09 IST

Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या भी धर्मांतरण की साजिशों से अछूती नहीं है। ऐसा ही मामला कोतवाली नगर क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें खालिद अंसारी नाम के युवक ने हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसका धर्मांतरण (love jihad in ayodhya) कराने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

सेकुलर हिंदू युवक ने दिया लव जेहाद में साथ

किशोरी से गैंगरेप व धर्मांतरण के प्रयास के मामले में थाना महिला पुलिस ने दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या के नियावां चौराहे के पास से मुख्य आरोपी खालिद अंसारी व शिवम यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि खालिद अंसारी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धर्मांतरण की कोशिश को अंजाम दिया था। शिवम यादव नाम के युवक पर उसका सहयोग करने का आरोप है।

सहेली के घर बेहोशी की हालत में मिली थी किशोरी

नाबालिग छात्रा को बरगलाकर अपने जाल में फंसा उसके धर्मांतरण के प्रयास और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता अपने सहेली के घर बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसके बाद परिवार को प्रकरण की जानकारी हुई। मामले में महिला थाना पुलिस तहकीकात कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के पिता का आरोप है कि एक कॉलेज की छात्रा उनकी 16 वर्षीय पुत्री की पढ़ाई के दौरान शिवम यादव से जान पहचान हुई। शिवम ने पुत्री की मुलाकात हसनू कटरा निवासी खालिद अंसारी से कराई। गिफ्ट देकर अपने जाल में फंसाने के बाद खालिद उसे मजार, मस्जिद और मौलानाओं के पास ले गया तथा पवित्र जल पिलाकर उसे पवित्र करने का झांसा दिया गया। जिसके बाद निकाह की बात कही गई तथा दोनों ने कई बार पुत्री से दुष्कर्म किया।

युवती को बेचना चाहता था खालिद, खुद है कई बच्चों का बाप

युवती के पिता का आरोप है कि शादीशुदा कई बच्चों के बाप खालिद की कोशिश धर्मांतरण करवा पुत्री को बेचने की थी। खोजबीन के बाद पुत्री अपनी सहेली के घर बेहोशी की हालत में मिली। पुत्री ने पूरे मामले की जानकारी दी। प्रकरण में सीओ सिटी के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, धर्मांतरण के प्रयास और पॉक्सो एक्ट में दोनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News