Aadhaar Card Center In Lucknow: आधार कार्ड में करवाना हैं संसोधन, जाने लखनऊ में कहां-कहां आधार सेंटर

Lucknow Aadhaar Seva Kendra: अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करवाना चाहते हैं तो आप लखनऊ के इन पोस्ट ऑफिस और बैंकों पर जाकर संशोधन करवा सकते हैं।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-06 16:05 IST

Aadhaar Seva Kendra (Image Credit : Social Media) 

Aadhaar Card Center In Lucknow : अगर आपके Aadhaar Card में कभी कोई गलत जानकारी गलती से सेव हो जाती है या फिर आप अपने Aadhaar Card में कोई भी मॉडिफिकेशन करवाना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आधार कार्ड सेंटर जाकर आप बड़े ही आसानी से अपने आधार कार्ड में आईरिस स्कैन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बायोमेट्रिक, फोटो तथा कई अन्य जानकारियों को अपडेट करा सकते हैं। बता दें देश के प्रत्येक शहरों में नागरिकों को आधार कार्ड में आसानी से अपडेट प्रोवाइड कराने के लिए यूआईडीआई (UIDAI) ने अपने कई आधार नामांकन केंद्र खोल रखे हैं, जहां जाकर आप बड़े आसानी से अपने आधार कार्ड में मोडिफिकेशन (Aadhaar Card Modification) करवा सकते हैं। आइए जानते हैं लखनऊ में आधार सेंटर कहां कहां है?

लखनऊ में आधार सेंटर कहां है? (Lucknow Me Aadhaar Center Kahan Hai)

Aadhaar Card Center उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर मौजूद है। आप हजरतगंज जीपीओ के गेट नंबर-2, आधार काउंटर नंबर-1 पर जा कर अपने आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप करीब दो दर्जन से अधिक आधार नामांकन केंद्रों पर जाकर आधार कार्ड में संसोधन करवा सकते हैं जो निम्न है-

1. लखनऊ के गोमती नगर में गोमती नगर पोस्ट ऑफिस-226010 जाकर भी आप आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।

2. लखनऊ के राजेंद्र नगर में, बख्शी का तालाब के करीब स्थित चारबाग पोस्ट ऑफिस-226004 पर जाकर भी आप आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।

3. अलीगंज में स्थित अलीगंज डाकघर-226024 पर जाकर भी आप अपने आधार कार्ड में कोई भी परिवर्तन करा सकते हैं।

4. लालबाग पोस्ट ऑफिस-226001 पर भी आधार कार्ड में सभी प्रकार की मॉडिफिकेशन करवाया जा सकता है।

5. लखनऊ के रहीमनगर पडिहना में बख्शी का तालाब के निकट स्थित सिंगार नगर पोस्ट ऑफिस-226005 पर भी आधार मोडिफिकेशन होता है।

6. सरोजिनी नगर में स्थित अमौसी विज्ञापन पोस्ट-226009 ऑफिस पर भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।

7. अलीगंज एक्सटेंशन एसओ में भी आप अपना आधार कार्ड मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।

8. लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित इंदिरा नगर एसओ पर जाकर भी आधार कार्ड में संशोधन करवाया जा सकता है।

9. महानगर एसओ लखनऊ पर भी आधार कार्ड में संशोधन करवाने की सुविधा उपलब्ध है।

10. गोखले मार्ग पोस्ट ऑफिस-226001 पर भी आधार कार्ड में मोडिफिकेशन किया जाता है।

11. लखनऊ के अलीनगर में स्थित डीएस बाजार पोस्ट ऑफिस-226002 पर भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।

12. आलमबाग एसओ में भी आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है।

13. जीपीओ लखनऊ आधार कार्ड काउंटर नंबर-2 पर भी आधार कार्ड में मॉडिफिकेशन करवाया जा सकता है।

14. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज पोस्ट ऑफिस-226301 पर भी आप अपने आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं।

15. लखनऊ के अमराई गांव में स्थित चिनहट पोस्ट ऑफिस-226028 पर भी आधार कार्ड संशोधन की सुविधा उपलब्ध है।

16. लखनऊ के भारतीय स्टेट बैंक हेड ऑफिस पर भी जाकर आप अपने आधार कार्ड में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं।

17. इंदिरा नगर के एक्सिस बैंक लिमिटेड पर भी आप आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं।

18. लखनऊ के आलम बाग इलाके में बख्शी का तालाब निकट स्थित आंध्र बैंक के ब्रांच पर जाकर भी आप आधार कार्ड में बड़े ही आसानी से मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं।

19. लखनऊ के एलडीए कॉलोनी में स्थित, हिंद नगर पुरानी चुंगी के पास यूको बैंक ब्रांच पर भी आधार मोडिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है।

20. लखनऊ के जवाहर भवन के सामने सिटी यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड मोडिफिकेशन करवाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News