Lucknow: तेज बारिश में गर्मी से दी राहत, तेज आंधी ने जन-जीवन किया अस्त व्यस्त

Lucknow: धूलभरी आंधी के चलते लखनऊ की सड़कों पर दिन में ही अंधेरा छा गया, आंधी इतनी तेज थी कि उसने लखनऊ के कई इलाक़ों में पेड़ को कर से उखाड़ फेंका।

Update: 2022-05-23 12:38 GMT

आंधी से हुआ नुक्सान। 

Lucknow: राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बाद हुई तेज बारिश ने राजधानी वासियों को गर्मी से तो राहत दे दी, लेकिन साथ ही आयी धूलभरी तेज आंधी में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया।

धूलभरी आंधी के चलते लखनऊ की सड़कों पर दिन में ही अंधेरा छा गया, आंधी इतनी तेज थी कि उसने लखनऊ के कई इलाक़ों में पेड़ को कर से उखाड़ फेंका।


आंधी से पेड़ और होर्डिंग टूटी

धूल भरी आंधी से पेड़ और होर्डिंग टूट कर गिर गए। 45-50 किमी की रफ्तार से चली हवाओं के चलते कई जगह बिजली के तार और खंभे टूट गये, जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।


जाम की स्थिति पैदा हुई

सड़क पर पेड़ों के गिरने के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गयी, क्योंकि विशालकाय पेड़ों को हटाने में नगर निगम को टीम को काफ़ी समय लगा गया, जिससे लोगों को अपनी गाड़ी निकालने में काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी।



Tags:    

Similar News