UP: कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी मेदांता रेफर, CM योगी भी मिलने गए थे अस्पताल

Update: 2017-07-21 14:42 GMT
UP: कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी मेदांता रेफर, CM योगी भी मिलने गए थे अस्पताल

लखनऊ: शहर के कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी आज (21 जुलाई) को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है। मेदांता के कार्डियक सर्जन डॉ नरेश त्रेहन के देखरेख में मेयर अवस्थी की सर्जरी होगी।

कार्यवाहक मेयर को एक सप्ताह पहले हार्ट की समस्या के बाद केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था। केजीएमयू के विशेषज्ञों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने मेयर अवस्थी को ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

परिजनों के कहने पर मेदांता रेफर

केजीएमयू के कुलपति डॉ एम एलबी भट्ट ने बताया, कि ओपन हार्ट सर्जरी केजीएमयू के कार्डियक के विशेष विभाग सीवीटीएस में होनी थी, लेकिन परिजनों ने मेदांता अस्पताल रेफर करने की बात कही। इसके बाद उन्हें मेदांता रेफर कर दिया गया।

सीएम ने मौके पर पहुंचकर लिया था हालचाल

इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केजीएमयू जाकर सुरेश अवस्थी का हालचाल लिया था। सीएम ने केजीएमयू प्रशासन को बेहतर इलाज का निर्देश दिया था।

 

Tags:    

Similar News