WHO की रिपोर्ट में UP के तीन शहर दुनिया के प्रदूषित शहरों में शामिल

Update:2016-05-13 13:02 IST

लखनऊः विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट जारी की है। इसमें यूपी के तीन शहर शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में इलाहाबाद को तीसरे, कानपुर को 15वें और लखनऊ को 18वें नंबर पर रखा गया है।

20 में से 10 शहर भारत के

-इस रिपोर्ट में दुनिया के 20 शहरों में से 10 भारत के हैं।

-2014 में 20 में से 13 शहर शामिल थे।

यह भी पढ़ें... WHO ने जारी किए आंकड़े, INDIA के चार शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

-ईरान का जालोब शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है।

-इस सूची में ग्वालियर का दूसरा, इलाहाबाद का तीसरा, पटना का चौथा और रायपुर का पंचवा स्थान है।

डब्ल्यूएचओ की निदेशक ने क्या कहा?

निदेशक मारिया नीरा ने कहा कि हवा में पार्टिक्युलेट मैटर यानी घातक धूल के बेहद बारीक कणों के मामले में दिल्ली की आबोहवा में पहले से सुधार हुआ है। सरकार द्वारा किए गए प्रयास कारगर साबित हुए हैं। इसमें स्मार्ट सिटी, सीएनजी जैसे दूरगामी और अस्थाई कदम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News