Lucknow: नववर्ष पर मंदिरों में लगे बजरंगबली के उद्घोष, मंदिरों में लम्बी लाइन
भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वहां पर गाड़ियों के गलत तरीके से खड़े होने पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा हटाया गया।
लखनऊ: नये साल के मौके पर राजधानी लखनऊ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमान सेतु मंदिर में देखने को मिली, श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर के बाहर तक लगी हुई थी, जब भक्तों से पूछा गया कि सबसे पहले भगवान के दर्शन क्यों करते हैं तो उन्होंने बताया कि नये साल के मौके पर भगवान के दर्शन करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और साल की शुरुआत भी अच्छी होती है।
ये भी पढ़ें:आज होगा बड़ा ऐलान: कोरोना वैक्सीन की तैयारियां तेज, अब मिलेगी अच्छी खबर
वहां पर गाड़ियों के गलत तरीके से खड़े होने पर लंबा जाम लग गया
भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वहां पर गाड़ियों के गलत तरीके से खड़े होने पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा हटाया गया। मंदिर में कोरोना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, सभी भक्तों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि वह मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करें।
ये भी पढ़ें:रायबरेली: देर रात विधवा से हुई दरिंदगी, झांसा देकर उठाकर ले गया आरोपी
किसी की भी भक्तों को हनुमान जी की मूर्ति तक नहीं जाने दिया जा रहा था, बीच में ही रस्सी बांधकर बैरिकेड किया गया है, जिससे भक्तों दूर से ही उनके दर्शन कर सकें। इस बार मंदिर में प्रसाद वितरण का भी इंतजाम किया गया है मंदिर से निकलने वाले भक्तों को मंदिर प्रशासन प्रसाद भी दे रहा था। मंदिर में लगातार जयकारों का उद्घोष गुंजायमान हो रहा था।
रिपोर्ट- आशुतोष त्रिपाठी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।