सावधान लखनऊ: सांस लेना हुआ जानलेवा, मॉर्निंग वाकर्स के लिए रेड अलर्ट
ये धुंध सबसे ज्यादा जहरीली सुबह के समय होती यही क्योंकि इस समय ओस की बूंदों की मात्रा काफी ज्यादा रहती है, ऐसे में सुबह टहलने वालों के लिए ये खतरे की घंटी है, बहुत से लोगों ने इससे बचने के लिए सुबह टहलना ही बंद कर दिया है।;
आशुतोष त्रिपाठी
लखनऊ: अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है, वो घंटी है वायु प्रदुषण की, लखनऊ में पिछले कुछ दिनों वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर को पार कर चुका है और नए रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।
बीते दो-तीन दिन से राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते सुबह ओस की नन्हीं बूंदें वातावरण में मौजूद रहती हैं। इसमें प्रदूषित कण रुक कर धुंध (स्मॉग) बनाते हैं। वायुमंडल में इसी धुंध के चलते प्रदूषित कण इकट्ठा होते रहते हैं जिससे हवा बेहद जहरीली हो रही है।
मॉर्निंग वाकर्स के लिए रेड अलर्ट
ये धुंध सबसे ज्यादा जहरीली सुबह के समय होती यही क्योंकि इस समय ओस की बूंदों की मात्रा काफी ज्यादा रहती है, ऐसे में सुबह टहलने वालों के लिए ये खतरे की घंटी है, बहुत से लोगों ने इससे बचने के लिए सुबह टहलना ही बंद कर दिया है।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्मॉग बेहद खतरनाक
बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। धुंध के साथ अनेक प्रकार के प्रदूषित तत्व मिले होते हैं। यह शरीर में जाकर सांस से संबंधित रोग के कारण बनते हैं।
इससे सांस की बीमारी के साथ आंखों में जलन भी होने लगती हैं। चिकित्सक स्मॉग में बाहर न निकलने की हिदायत देने लगे हैं। वह सुबह-शाम घूमने वालों को सावधानी बरतने की कह रहे हैं। साथ ही लोगों को अच्छी क्वालिटी का मास्क लगाने के लिए हिदायत दे रहे हैं।
ये भी देखें: एटा: प्रशासन के विरुद्ध वकीलों ने की नारेबाजी, न्यायालय के गेट पर फूंका पुतला
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन प्रदूषण के लिहाज से और अधिक खतरनाक हो सकते हैं। दिल्ली की ओर से आने वाली पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी हवाएं धुंध बढ़ाएंगी जिससे प्रदूषण का स्तर भी नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है। हालांकि जिम्मेदार महकमों ने दावे किए थे कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए तैयारी कर ली गई है।
ये भी देखें: UP में राज्य आपदा मोचक बल हेतु निर्देश जारी, योगी सरकार की उच्चस्तरीय बैठक
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।