यूपी बना बलात्कारियों का हब, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं- अजय कुमार लल्लू
अजय लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री मौन बने हुए हैं। लेकिन सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित क्यों नहीं हें?
लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी के खिलाफ योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश बलात्कारियों का हब बन चुका है। “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा दे कर सरकार बनाने वाले योगी की सरकार में महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। तथाकथित ‘‘योगी मॉडल’’की यही सच्चाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मौन बने हुए हैं। लेकिन सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित क्यों नहीं हें?
महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह फेल- अजय लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि लखीमपुर के वीभत्स गैंगरेप और हत्या की स्याही अभी सूख भी ना पाई थी कि आजमगढ़ और मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की बलात्कार की घटना ने झकझोंर के रख दिया है। आजमगढ़ में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गयी तो वहीं गोरखपुर में बलात्कार के बाद दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हदे तोड़ते हुए दलित किशोरी के शरीर को सिगरेट से दागा।
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- बढ़ाई जाए बेडों की संख्या
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन और अब गोरखपुर और आजमगढ़ की वीभत्स घटनाओं से पूरा प्रदेश दहला हुआ है। लगातार इस तरह घटनाओं से यह साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह विफल है।
प्रदेश का गृह विभाग लकवाग्रस्त- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
लल्लू ने कहा कि अपराधियों के मन मे कानून का डर समाप्त हो गया है। प्रदेश के अपराधी मनबढ़ ही चले है। कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। प्रदेश का गृह विभाग जो मुख्यमंत्री के पास है लकवाग्रस्त हो चुका है। पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहा है और न ही कोई ठोस न्याय संगत कार्यवाही ही कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और कड़े फैंसले लेने के बजाय टीम-11 बना रखी है।
ये भी पढ़ें- शरद पवार के पोते पार्थ को लेकर अटकलें, परिवार की चुप्पी, भाजपा ने दी सफाई
जो मुख्य रूप से कानून व्यवस्था को लेकर फर्जी आंकड़े जुटाती है और जनता को गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि योगी उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करे और महिलाओं की सुरक्षा सम्बंधित हर कदम गंभीरता से उठाए। ताकि बलात्कार का हब बन चुके प्रदेश में कानून का भय पैदा हो और ऐसी घटनाएं रूक सकें।