UP में कोरोना का कहर: 24 घंटे में आए डराने वाले आंकड़े, इतनी हुईं मौतें

गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4991 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।;

Update:2020-08-21 20:23 IST

लखनऊ: यूपी में अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। कल यानी गुरुवार को 95 मौतों के बाद आज शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 रही। जबकि इससे पहले कभी भी यह आंकड़ा 60 के पार नहीं गया था। गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4991 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 620 मरीजों के साथ टॉप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 236 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान राजधानी लखनऊ में रिकार्ड 15 मौते हुईं। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2797 हो गई है।

24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज और मौते लखनऊ में

UP Covid-19

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 15 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कानपुर नगर में 09, गोरखपुर और सहारनपुर में 05-05, बरेली में 04, वाराणसी और पीलीभीत में 03-03, बुलंदशहर, महाराजगंज, बहराइच,मुजफ्फरनगर तथा बलरामपुर में 02-02 और प्रयागराज, झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा फतेहपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

ये भी पढ़ें- प्रियंका ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को भेजा शोक संदेश, दी 5 लाख की आर्थिक मदद

इस अवधि में यूपी में कुल 5567 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 47 हजार 785 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 01 लाख 26 हजार 657 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

कानपुर और लखनऊ में ठीक हो रहे हैं करीब 65 प्रतिशत लोग

UP Covid-19

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। हालांकि इन दोनों ही जिलों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इन दोनों ही जिलों में ठीक होने वालों की दर करीब 65 प्रतिशत पहुंच गई है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 20 हजार 387 कोरोना संक्रमितों में से 13 हजार 557 ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल 261 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- भारी बारिश से सावधान: देश के इन इलाकों में खतरा, जारी हुआ अलर्ट

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 620 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6569 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 12 हजार 61 कोरोना संक्रमितों में से 8024 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 343 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 236 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3694 हो गई है।

10 जिलों मे 100 से ज्यादा तो 21 जिलों में 50 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले

UP Covid-19

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं, उनमे प्रयागराज में 266, वाराणसी में 187, गोरखपुर में 260, गौतमबुद्ध नगर में 127, बरेली में 107, मुरादाबाद में 125, बाराबंकी में 119 तथा गोंडा में 148 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गाजियाबाद में 94, झांसी में 56, मेरठ में 82, अलीगढ़ में 83, देवरिया में 81, आजमगढ़ में 75, सहारनपुर में 92,

ये भी पढ़ें- बाढ़ से मची तबाही: चारों तरफ पानी ही पानी, 26 दिनों से ऐसे जीने को मजबूर पीड़ित

शाहजहांपुर में 98, रामपुर में 62, अयोध्या में 99, कुशीनगर में 89, हरदोई में 60, महाराजगंज में 69, पीलीभीत में 52, उन्नावं में 50, लखीमपुर खीरी में 97, सीतापुर में 94, प्रतापगढ़ में 73, बिजनौर में 55, बदायूं में 89 तथा फर्रूखाबाद में 65 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 06 कोरोना मरीज हापुड़ में मिले है।

Tags:    

Similar News