हत्या या सुसाइड: होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, राजधानी में हड़कंप
फॉरेंसिक टीम मानें तो युवती की हत्या की गई है। युवती की गर्दन पर खाना खाने वाले कांटे से किए गए हैं। यही नहीं उसकी पीठ पर भी चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच में युवती को मारकर युवक के आत्महत्या करने का शक जाहिर हो रहा है।;
लखनऊ: लखनऊ के कृष्णागर के एक होटल में प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। युवती का शव बेड पर और युवक का फांसी से लटकता शव हुआ पाया गया। घटना से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ
फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। प्रेमी युगल के पास से मिले पहचान पत्रों के अनुसार युवक का नाम राहुल वर्मा और युवती का नाम नैन्सी वर्मा है। दोनों प्रेमी युगल लिव इन रिलेशन में लखनऊ में रह रहे थे।
राहुल वर्मा और नैन्सी की पुरानी जान-पहचान थी
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि राहुल वर्मा और नैन्सी की पुरानी जान-पहचान थी। कल रात राहुल ने नैन्सी को फोन कर मिलने के बुलाया। आज सुबह दोनों के मरने की सूचना मिली। पिता ने बताया कि नैन्सी ने खुदकुशी की या फिर उसे मारा गया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी देखें: मोदी का खास मकसदः जय श्रीराम की जगह इसलिए बोले जय सियाराम
फॉरेंसिक टीम मानें तो युवती की हत्या की गई है। युवती की गर्दन पर खाना खाने वाले कांटे से किए गए हैं। यही नहीं उसकी पीठ पर भी चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच में युवती को मारकर युवक के आत्महत्या करने का शक जाहिर हो रहा है।
प्रेमी युगल सरोजिनीनगर के रहने वाले, अक्सर होटल में मिलते थे
बता दें कि प्रेमी युगल सरोजिनीनगर के रहने वाले हैं। बुधवार को कृष्णागर के होटल मोमेंटो में राहुल और नैंसी आकर रुके थे। रात के सोने के बाद जब गुरुवार दोपहर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाया तो अंदर दोनों की लाश मिली।
ये भी देखें: तबाह हो गया ये देशः बदल गयी बेरुत की सूरत, मानो एटम बम गिरा हो
लंबे समय से प्रेम चल रहा था
बताया जा रहा है। दोनों का लंबे समय से प्रेम चल रहा था। अक्सर दोनों बाहर किसी होटल में मिलते थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम कहना है कि मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। दोनों ही परिवारों को सूचना दे दी गई।