देश के 12 में से UP के 10 शहर प्रदूषित, लखनऊ की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली

Update:2018-11-09 12:55 IST

लखनऊः दिवाली के 24 घंटे बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी काफी प्रदूषित हो गई है। ऐसे में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी सीपीसीबी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए ये बताया कि लखनऊ की हवा अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली है। रिपोर्ट में कुछ हैरान कर देने वाले आकड़े भी हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने PPP मॉडल को दी मंजूरी, इन 6 एयरपोर्ट्स का होगा विकास

इस रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 10 शहर देश के 12 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। यह रिपोर्ट सीपीसीबी ने ठंड से पहले जारी किया है। बता दें, अगर हवा एयर क़्वालिटी इंडेक्स में 301 से 400 के बीच है तो वो बहुत ख़राब है। वहीं, अगर हवा 401 से 500 के बीच है तो वह खतरनाक है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस चुनावी सीजन पहली बार आमने-सामने होंगे PM और राहुल, यहां करेंगे रैली

ऐसे में उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में हवा 301 से 500 के बीच है। यानी यूपी में हवा या तो ख़राब है या तो खतरनाक है। सीपीसीबी ने यूपी के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट भी जारी की है, जोकि इस तरह है:

गाजियाबाद 430, कानपुर 422, ग्रेटर नोएडा 385, बागपत 377, नोएडा 374, हापुड़ 357, बुलन्दशहर 351, मुज़्ज़फर्नगर 345, आगरा 325, लखनऊ 305। आपको बता दें कि लखनऊ में मेट्रो का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसके अलावा गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण के कारण यहां की हवा काफी ख़राब स्थिति में है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली का दम फूलने की वजह से शहर में ट्रकों की नो-एंट्री, इन पर भी संकट

Tags:    

Similar News