जानिए क्या हुआ जब केशव मौर्या से मिले इस फिल्म के कलाकार
आराध्या आर्ट्स की निर्देशित फिल्म 'लखनऊ जंक्शन' के कुछ कलाकारों व सहयोगियों ने आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास 7, कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर फिल्म अभिनेता जाकिर हुसैन, केशव अरोरा, सुखदेव सिंह, सहयोगी ज्ञान प्रकाश, सह निर्माता, रज्जन सिंह यादव, सहयोगी राजेश पटेल, रोहित पुष्पाकर, अशोक इलाहाबादी, प्रमुख रुप से उपस्थित थें।;
लखनऊः इन दिनों लखनउ में 'लखनउ जंक्शन' फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें यूपी के कई कलाकार काम कर रहे है। आज सुबह फिल्म के कलाकारों ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से मुलाकात कर उनसे फिल्म के बारे में जब बताया तो केशव मौर्या ने उनसे कहा कि हमारी सरकार फिल्मों के यूपी में अधिक से अधिक बनाए जाने को लेकर बेहद गंभीर है। जो भी सहयोग की जरूरत होगी वह जरूरत पूरी की जाएगी।
आराध्या आर्ट्स की निर्देशित फिल्म 'लखनऊ जंक्शन' के कुछ कलाकारों व सहयोगियों ने आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास 7, कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर फिल्म अभिनेता जाकिर हुसैन, केशव अरोरा, सुखदेव सिंह, सहयोगी ज्ञान प्रकाश, सह निर्माता, रज्जन सिंह यादव, सहयोगी राजेश पटेल, रोहित पुष्पाकर, अशोक इलाहाबादी, प्रमुख रुप से उपस्थित थें।
ये भी देखें : बीजेपी एमएलए आकाश विजयवर्गीय का बैट कांड अधिकारी की करी पिटाई
इस अवसर पर प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा0 आर0 के 0वर्मा भी मौजूद थेे। उप मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुये फिल्म की सफलता पूर्वक शूटिंग व फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी देखें : करिश्मा कपूर का हॉट बिकिनी अंदाज
उन्होने यह भी आश्वस्त किया कि उनके स्तर से जो सहयोग की आवश्यकता होगी, उसके लिए वह हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे।