Mahakumbh: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के पास लगी आग, जल्द ही पाया गया काबू

Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के पास सोमवार सुबह एक शिविर में अचानक धुंआ निकलने लगा।;

Update:2025-01-20 12:28 IST
prayagraj news

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़े के पास सोमवार सुबह लग गयी। आग लगने के लिए चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी। जब तक आग फैलती तब तब शिविर में मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी थीं। हवा तेज चलने के कारण आग के फैलने का खतरा बढ़ रहा था। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

विदित हो कि बीते रविवार दोपहर महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गयी थी। आग की चपेट में आकर 18 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गये थे। गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद कई सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुआ था। जिससे काफी नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद से प्रशासन ने पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है। फायर ब्रिगेड भी मुस्तैद है और अग्निशमन यंत्रों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आग लगने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के पास सोमवार सुबह एक शिविर में अचानक धुंआ निकलने लगा। धुंआ देख षिविर में मौजूद लोगों और आसपास गुजर रहे लोगों को हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चारों ओर शोरगुल होने लगा। घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी।

दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हवा तेज चलने के वजह से आग के बढ़ने का खतरा भी ज्यादा था। हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही किसी तरह की कोई जानमाल की क्षति भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी थी। उस षिविर के पास ही समाजवादी पार्टी का भी षिविर लगा है।

Tags:    

Similar News