KGMU शिक्षकों की सरकार से नाराजगी, बोले- हो रहा सौतेला व्यवहार, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
Lucknow KGMU शिक्षकों की बैठक में फैसला लिया गया कि 29 अगस्त 2022 से 5 सितंबर 2022 (शिक्षक दिवस) तक KGMU के सभी शिक्षक काला फीता बांधकर आएंगे और अपना विरोध जताएंगे।
Lucknow KGMU : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George's Medical University) में सोमवार (22 अगस्त 2022) को केजीएमयू शिक्षक संघ (KGMU Teachers Association) की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक डॉ. केके सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 जुलाई को सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर समीक्षा की गई। इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी लिखित रूप में विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को दी गई। हालांकि, प्रशासनिक उदासीनता की वजह से वैधानिक मांगें पूरी होने में अनावश्यक विलंब से शिक्षकों में नाराजगी देखी गई।
आपको बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा केजीएमयू के शिक्षकों को एसजीपीजीआई (SGPGI) के समान वेतन-भत्ते आदि देने के लिए केजीएमयू अधिनियम व परिनियमावली (Statutes) में वर्षों पूर्व संशोधन किया जा चुका है। मगर, केजीएमयू शिक्षकों का आरोप है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा जानबूझकर आदेश जारी करने में देरी की जा रही है। जिससे उन्हें पीजीआई के समान वेतन नहीं मिल पा रहे हैं। 01 जनवरी 2016 से प्रभावी संशोधित पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ आदि के आदेश जानबूझकर नहीं दिए जा रहे।
SGPGI और Lohia Hospital के लिए जारी हुए आदेश
इस बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में ये भी कहा गया कि 01 जनवरी, 2016 से प्रभावी संशोधित पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ ग्रेच्युटी आदि के आदेश एसजीपीजीआई (SGPGI) व राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) हेतु जारी किए जा चुके हैं, लेकिन केजीएमयू के शिक्षकों के लिए लंबे समय बाद तक ये जारी नहीं किए गए। केजीएमयू के शिक्षक इसे अपने साथ भेदभाव बता रहे हैं।
काला फीता बांधकर जताएंगे विरोध
आम सभा द्वारा इसी साल 23 जुलाई को सर्वसम्मति से काला फीता बांधकर सरकार के ध्यानाकर्षण का निर्णय लिया गया था। लेकिन, 'आजादी के अमृत महोत्सव' एवं अधिकारियों के आश्वासन के कारण अभी तक इंतजार किया गया। केजीएमयू शिक्षकों की बैठक में आज फैसला लिया गया कि 29 अगस्त 2022 से 5 सितंबर 2022 (शिक्षक दिवस) तक KGMU के सभी शिक्षक काला फीता बांधकर आएंगे और अपना विरोध जताएंगे। 07 सितंबर को एक बार फिर आम सभा की बैठक होगी, जिसमें निर्णायक आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।