KGMU में कोरोना विस्फोट: कुलपति विपिन पुरी सहित 40 डॉक्टर संक्रमित

लखनऊ के KGMU के कुलपति विपिन पूरी समेत अस्पताल के 40 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं ।

Update:2021-04-07 07:16 IST

कगमु (फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । इसी के साथ लखनऊ के KGMU के कुलपति विपिन पूरी समेत अस्पताल के 40 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं । खबरों की माने तो इस लिस्ट में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

बता दें, कि KGMU के सर्जरी विभाग से कुल 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । वही यूरोलॉजी विभाग के 9 डॉक्टर और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के तीन डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं।

जिस तरीके से कोरोना के यूपी समेत लखनऊ में मामले बढ़ रहे हैं यह सरकार के लिए काफी चिंता जनक बात साबित हो रही हैं । एक साथ 40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित होना अपने आप में चिंता का विषय है। इन डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब ये पता लगाया जा रहा है कि इनके संपर्क में कौन कौन आए हैं । फ्रंट लाइन वर्रिएर होने के नाते ज़्यादातर डॉक्टर ने कोरोना का टीकाकरण कराया है ना नहीं अभी इस बात की पक्की जानकारी सामने नहीं आई है ।

प्रदेश में बीते 24 घंटों में इतने संक्रमित  

आपको बता दें, मंगलवार को यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटों में लगभग 6 हजार मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 5928 संक्रमित मरीज़ बढ़े हैं, जबकि इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 30 लोगों की मौत भी हुई है। यूपी में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 27509 हो गए हैं।

कोरोना के दूसरे फेस में सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी लखनऊ में पाये जा रहे हैं। सरकार वह प्रशाशन लोगों को लगातार जनता को जागरूक करने में लगे हैं । पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 1188 संक्रमित मिले हैं, जबकि 7 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है।

Tags:    

Similar News