Lucknow Mall Reopen: कोरोना कर्फ्यू के बाद खुले मॉल, बाहर लगी लम्बी लाइन

Lucknow Mall Reopen: लखनऊ में महीनों के कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को मॉल खुल गए हैं।

Update:2021-06-21 18:51 IST
मॉल (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Lucknow Mall Reopen: राजधानी लखनऊ में महीनों के कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बाद सोमवार को जब मॉल (Mall) खुले, तो मॉल के बाहर मेला जैसा माहौल हो गया। सभी लोग लम्बे समय के बाद मॉल में वक्त बिताना चाहते हैं।

लोग इतनी बड़ी संख्या में पहुँच गए कि हज़रतगंज स्थित सहारागंज मॉल के बाहर लम्बी लाइन लग गयी।लखनऊ में मॉल खुलने के पहले ही दिन लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे।शहर के मॉल में फूडकोर्ट में भी भीड़ नजर आई।मॉल प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को पूरा ध्यान रखा।आए हुए लोगों को सैनिटाइजेशन (Sanitization) के बाद ही मॉल में प्रवेश मिला।

वहीं मॉल में बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं मिल रही है। इस दौरान मॉल में मौजूद सभी लोग मास्क पहने हुए नजर आए, साथ ही कोरोना नियमों का भी अच्छे पालन करते हुए दिखे।वहीं लंबे समय के बाद मॉल खुलने पर लोग फोटो खिंचवाते हुए भी नजर आए।

शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार, पचास प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट व मॉल खोलने की अनुमति दी गई है।

Tags:    

Similar News