Lucknow: आज लगेगा मेगा वैक्सिनेशन कैंप, 60 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, सभी अस्पतालों में टीकाकरण

Lucknow News: 60 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। 95 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी।

Written By :  Shashwat Mishra
Update: 2022-08-07 02:52 GMT

लखनऊ में आज लगेगा मेगा वैक्सिनेशन कैंप photo: social media 

Click the Play button to listen to article

Lucknow News: राजधानी में आज मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके जरिये आम जन मानस को मुफ़्त प्रिकॉशन डोज़ देने की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके लिए, सभी चिकित्सा संस्थान, जिला चिकित्सालय, सीएचसी, यूसीएचसी व पीएचसी तैयार हैं। साथ ही, 95 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr Manoj Agarwal) ने कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराये, क्योंकि कोविड की लडाई में टीकाकरण ही एक कारगर हथियार है। जागरूक बने स्वयं भी कोविड टीका लगवाये और दूसरों को कोविड टीका लगवाने हेतु जागरूक करें।

आज पूरे दिन चलेगा मेगा वैक्सिनेशन कैंप

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन डॉ. एमके सिंह ने कहा कि कोविड टीका सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है। कोविड टीकाकरण कराने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन की अवश्य करे। डॉ एमके सिंह ने बताया कि रविवार को जनसामान्य को कोविड वैक्सीन की नि:शुल्क प्रिकॉसन डोज हेतु मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इन स्थानों पर लगेगा वैक्सिनेशन कैंप

बता दें कि मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डा आरएमएल इस्टीट्यूट, डा एसपीएम चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय, आरएसएम चिकित्सालय साढामऊ, संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज, वी अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, वी झलकारी बाई महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल, मलिहाबाद, काकोरी, बीकेटी, इटौंजा, चिनहट, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, गुडम्बा, नगराम, एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलीगंज, इन्दिरानगर, एनके रोड, टूडियागंज, सिल्वर जुबिली, रेडक्रास, चन्दरनगर समेत 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 95 चिन्हित स्थानों पर किया जायेगा। जिसमें लगभग 60000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस वैक्सीनेशन में प्रिकॉसन डोज के साथ-साथ 12 से 14 एवं 14 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा।

Tags:    

Similar News