Lucknow Nagar Nigam Ward No.85: लखनऊ शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के पार्षद पंकज कुमार यादव, कोरोना काल में किसी को भूखे नहीं सोने दिया
Lucknow Nagar Nigam Ward No.85 Parshad: कोरोना काल में 65 दिन लगातार जनता को फ्री में खाना खिलाया यह हमारे सभी कार्यों में से सबसे महत्वपूर्ण था
Lucknow Nagar Nigam Ward No.85 Parshad: लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का आधार नगर निकायों के चुनाव को लगभग 5 साल हो गए हैं। इन 5 सालों में पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में क्या विकास कार्य किया गया? अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए क्या प्रमुख कार्य किए गए? राजनीतिक अनुभव कैसा रहा? इन तमाम विषयों पर बात करने के लिए Newstrack की टीम शंकरपुरवा प्रथम वार्ड संख्या-85 में गई। जहां के पार्षद से हमारे रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश-
प्रश्न- आपके मन में राजनीति में आने का पहला विचार कब और किन परिस्थितियों में आया?
उत्तर- छात्र जीवन से ही समाज सेवा करना पसंद था। समाज सेवा कार्य करते-करते हमें लगा कि इसके लिए राजनीति में आना आवश्यक है । उसके बाद मैंने राजनीति में आने का मन बनाया।
प्रश्न- राजनीति में आने के बाद प्रमुख प्रारंभिक कठिनाइयां क्या रहीं?
उत्तर- हम लोग शुरू से ही समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं और समाजवादी कार्यकर्ताओं को कोई कठिनाई नहीं होती है।
प्रश्न- आप के राजनीति प्रेरणा स्रोत कौन हैं?
उत्तर- हमारे राजनीतिक प्रेरणा स्रोत हमारे पिताजी व स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हैं।
प्रश्न- जिस कार्य के लिए आप राजनीति में आए थे क्या वह कार्य कर पा रहे हैं?
उत्तर- जी कर पा रहा हूं। जनता की सेवा के लिए आया था । जनता की सेवा कर रहा हूं।
प्रश्न- नगर निकाय चुनाव के लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं , इन 5 सालों में आपने अपने वार्ड में क्या प्रमुख कार्य करवाएं हैं?
उत्तर- मैंने अपने कार्यकाल में तमाम सडकें बनवाईं, खड़ंजा बिछाईं, नालियां बनवाईं, साफ-सफाई करवाता हूं, लाइटें लगवाईं । इसी प्रकार के कई काम करवाए इस कार्यकाल में।
प्रश्न- आपके दृष्टिकोण से आपने इन 5 सालों में सबसे महत्वपूर्ण कौन से कार्य किए हैं?
उत्तर- कोरोना काल में 65 दिन लगातार जनता को फ्री में खाना खिलाया यह हमारे सभी कार्यों में से सबसे महत्वपूर्ण था।
प्रश्न- अभी कोई कार्य रह गया है, जो आप करवाना चाह रहे थे । लेकिन अभी नहीं करवा पाए हैं, यदि आगे जीत कर आते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे?
उत्तर- हमारा क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, इस वजह से यहां पर ढेर सारे काम रह गए हैं। यदि हमारी सरकार (सपा सरकार) होती, तो ढेर सारे कार्य हो गए होते। हमारे क्षेत्र में सड़कों पर कई जगह गड्ढे हैं । लेकिन मैं मजबूर हूं । क्योंकि बजट नहीं है। अगर मौका मिलेगा तो अवश्य करूंगा।
प्रश्न- एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ तालमेल बेहद आवश्यक है, इसके लिए आप क्या करते हैं?
उत्तर- यदि कोई इमरजेंसी कार्य नहीं हुआ तो शाम 7:00 बजे तक लगातार कार्यालय में बैठता हूं । जनता की शिकायतों को सुनता हूं । उसका निस्तारण करता हूं। इसके अलावा संचार के माध्यम से जुड़ता हूं । क्षेत्रों में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में भी शामिल होता हूं । लोगों की समस्याओं को सुनता हूं व समाधान करने की कोशिश करता हूं।
प्रश्न- पार्षद पद से संतुष्ट हैं या किसी अन्य पद के लिए भी इच्छुक हैं?
उत्तर- 2027 में यदि माननीय अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा) चाहेंगे तो विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।
प्रश्न- वर्तमान राजनीति से आप कितना संतुष्ट है?
उत्तर- यदि जनता संतुष्ट है तो हम भी संतुष्ट हैं।
प्रश्न- यदि मौका मिले तो आप वर्तमान राजनीति में क्या बदलाव करना चाहेंगे?
उत्तर- जनता का सेवा करने का अधिकार मिल जाए बस। सरकार सहयोग करें तो पार्षदों के माध्यम से जितना जनता की सेवा कर पाता हूं उतना करूगा।
प्रश्न- आपके क्षेत्र में योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिले इसके लिए आप क्या करते हैं?
उत्तर- वर्तमान में एक पैसा बजट में नहीं है । जिसकी वजह से कोई कार्य संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए वर्तमान में संचार व सभाओं के माध्यम से योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करता हूं।