सिनेमाहॉल का टिकट 10 रुपए: 26 जनवरी को मिलेगा ऑफर, दिखाई जाएंगी ये फिल्में
लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति पर बनीं फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया है। लखनऊ के सभी सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी।
लखनऊ: देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया है।
लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति पर बनीं फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया है। लखनऊ के सभी सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी।
सबसे अच्छी बात यह है कि देशभक्ति फिल्म देखने के लिए दर्शकों को सिर्फ 10 रुपये में टिकट दिया जाएगा। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि करीब एक दर्जन सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मी दिखाई जाएंगी। इनमें सर्जिकल स्ट्राइक, राजी मिशन मंगल जैसी देशभक्ति फिल्मी दिखाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें...सीएम योगी की सुरक्षा में चूक: रिसीव होने के बाद पार्सल कहां गया, SIT करेगी जांच
जिलाधिकारी के बयान के मुताबिक लखनऊ के अलग-अलग सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 26 जनवरी को द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल और फिल्म राजी को प्रशासन ने दिखाने का निर्णय लिया है। इन सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 10 रुपये के टिकट पर 26 जनवरी के अवसर पर यह फिल्में दिखाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें...वैक्सीन की दोनों डोज लगने तक करना होगा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।