देश का टॉप 3 थाना निकला Defaulter, दो करोड़ का मिला नोटिस

जिस थाने को देश का टॉप थ्री थाना घोषित करके एक राष्‍ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद अपने हाथों से पुरस्‍कृत किया था। वह यूपी का एक बड़ा डिफाल्‍टर थाना साबित हुआ है। यूपी के बिजली विभाग ने राजधानी के गुडंबा थाने को अपना बड़़ा बकायेदार माना है।

Update:2018-03-16 10:23 IST

लखनऊ: जिस थाने को देश का टॉप थ्री थाना घोषित करके एक राष्‍ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद अपने हाथों से पुरस्‍कृत किया था। वह यूपी का एक बड़ा डिफाल्‍टर थाना साबित हुआ है। यूपी के बिजली विभाग ने राजधानी के गुडंबा थाने को अपना बड़़ा बकायेदार माना है।

खास बात ये है कि शान से इस पुरस्‍कार को लेने वाले पुलिसकर्मियों ने पिछले सालों में बिजली तो खूब खर्च की, लेकिन बिल देने के नाम पर विभाग को फूटी कौड़ी देना मुनासिब नहीं समझा। अब जब विभाग ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दी है तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खुद शान से टॉप थ्री का तमगा लेने वाले थानेदार भी इस मामले में मुंह चुराते नजर आ रहे हैं।

आवासीय परिसर में जमकर हुई बिजली चोरी

अधिशासी अभियंता संदीप पांडे ने एक पत्र लिखकर एसएसपी दीपक कुमार से थानों के बकाया बिजली बिल को तत्‍काल जमा करवाने की गुहार लगाई है़। इस पत्र में गुडंबा थाने पर ही करीब दो करोड़ का बिल बकाया दिखाया गया है।

इसमें गुडंबा थाना परिसर में तो मात्र 17 लाख रूपये का बिल आया है लेकिन आवासीय परिसर में 1 करोड़ 78 लाख रूपये की बिजली जलाई गई है, जिसकी कीमत आज तक अदा नहीं हुई है। इसलिए इसे जल्‍द अदा करवा दिया जाए।

43 थानों पर बकाया 12 करोड़

बिजली विभाग के वरिष्‍ठ इंजीनियरों की मानें तो राजधानी में 43 थानों पर करोड़ो बकाया है। अनुमान के मुताबिक अगर एसएसपी सभी थानों का बिजली का बिल जमा करवा दें तो करीब 12 करोड़ रूपये बिजली विभाग के खाते में पहुंच जाएंगे़। ऐसा न होने पर थानों की बत्‍ती गुल करने की नौबत आ सकती है

Similar News